Thursday, 24 August 2017 00:00

केरला स्टाइल बीटरूट पछडी रेसिपी - Kerala Style Beetroot Pachadi (Recipe In Hindi)

4.9831775700935 535 5 0

बीटरूट पछडी को केरला में चावल के साथ ओणम के त्यौहार पर खाया जाता है. इस रेसिपी में पके हुए चकुंदर को दही में मिलाया जाता है. बीटरूट पछडी में खट्टा मीठा स्वाद होता है. यह बनाने में आसान है और खाने में स्वादिष्ट है.

बीटरूट पछडी को मिक्स्ड वेजिटेबल सांबर और चावल के साथ दिन के खाने के लिए परोसे। 

अगर आपको यह रायता पसन्द आया हो तो, आप यह भी बना सकते है 

  1. पापड़ रायता 
  2. ककड़ी और हरी मिर्च का रायता 
  3. बूंदी रायता 

Cuisine: Indian

Course: Side Dish

Diet: Vegetarian

Equipments Used: Preethi Blue Leaf Mixer Grinder, Hard Anodized Pressure Cooker, Tadka Pan (Seasoning Pan)

Prep in 15 M

Cooks in 20 M

Total in 35 M

Makes: 4 Servings

Ingredients

  • 2 बीटरूट
  • 1/2 कप दही
  • नमक , स्वाद अनुसार
  • 1/4 छोटा चमच्च हल्दी
  • पीसने के लिए
  • 1/3 कप नारियल , कस ले
  • 3 सुखी लाल मिर्च
  • 1 इंच अदरक
  • 1/2 छोटा चमच्च राइ
  • 1/2 छोटा चमच्च जीरा
  • तड़के के लिए
  • 1 छोटा चमच्च तेल
  • 1/2 छोटा चमच्च राइ
  • 5 कढ़ी पत्ता
  • 1 सुखी लाल मिर्च

Directions for केरला स्टाइल बीटरूट पछडी रेसिपी - Kerala Style Beetroot Pachadi (Recipe In Hindi)

  1. केरला स्टाइल बीटरूट पछडी बनाने के लिए सबसे पहले बीटरूट को धो कर छील ले. छीलकर कस ले. बीटरूट को प्रेशर कुकर में थोड़े पानी के साथ डाले। 2 सिटी आने तक पकाए। 

  2. एक मिक्सर ग्राइंडर में ग्राइंड करने के लिए दी गई सामग्री डाले और पीस ले. 

  3. बीटरूट के पक जाने के बाद इसमें ग्राइंड किया हुआ पेस्ट और हल्दी पाउडर डाले।  

  4. नमक डाले, मिलाए और 3 से 5 मिनट के लिए पकाए। गैस बंद करें और ठंडा होने के लिए अलग से रख दे. 

  5. ठंडा होने के बाद दही में डाले और अच्छी तरह से मिला ले. 

  6. अब एक तड़का पैन ले. इसमें राइ, जीरा और कढ़ी पत्ता डाले। 15 सेकण्ड्स बाद पछडी में डाले और मिला ले. 

  7. बीटरूट पछडी को मिक्स्ड वेजिटेबल सांबर और चावल के साथ दिन के खाने के लिए परोसे।

Read Hindi version of the same recipe -> Kerala Style Beetroot Pachadi Recipe