Monday, 17 September 2018 12:00

मालवानी फिश करी रेसिपी - Malvani Fish Curry Recipe

मालवानी फिश करी रेसिपी एक पारम्परिक रेसिपी है जो हर मालवानी घर में बनाई जाती है. आप इसे अपने रोज के खाने के लिए भी बना सकते है.

4.9029783393502 2216 5 0

मालवानी फिश करी रेसिपी एक स्पेशल डिश है जिसे मालवानी घरो में बनाया जाता है. इसे ज्यादातर महाराष्ट्रा और गोवा में बनाया जाता है. इसमें मालवानी मसाला डाला जाता है जिसे इस करी का फ्लेवर और भी बढ़ जाता है. इसमें कोकम डाला जाता है जिससे इसमें थोड़ी सी खटास आती है.

मालवानी फिश करी रेसिपी को चावल और कचुम्बर सलाद के साथ दिन के खाने के लिए परोसे। 

Cuisine: Malvani

Course: Lunch

Diet: High Protein Non Vegetarian

Equipments Used: Hard Anodised Kadai (Wok)

Prep in 10 M

Cooks in 30 M

Total in 40 M

Makes: 2 Servings

Ingredients

    फिश करी के लिए
  • 1 इंच अदरक , बारीक काट ले
  • 4 कली लहसुन , बारीक काट ले
  • 1 प्याज , बारीक काट ले
  • 2 टमाटर , बारीक काट ले
  • 1/2 कप नारियल का दूध
  • 1/4 कप इमली का पानी
  • 1 टहनी कढ़ी पत्ता
  • 1 छोटा चम्मच राइ
  • 1 छोटा चम्मच सरसों का तेल
  • नमक , स्वाद अनुसार
  • मेरीनेड के लिए
  • 2 फिश , किंग फिश, फिलेट में काट ले
  • 1 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • 1/2 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
  • 1 छोटा चम्मच जीरा पाउडर
  • 1 छोटा चम्मच धनिया पाउडर
  • 1 निम्बू का रस
  • नमक , स्वाद अनुसार
  • मालवानी मसाले के लिए
  • 1 छोटा चम्मच धनिये के बीज
  • 1/2 छोटा चम्मच जीरा
  • 1 छोटा चम्मच सौंफ
  • 1 इंच दालचीनी
  • 2 लॉन्ग
  • 1 तेज पत्ता
  • 1/2 छोटा चम्मच पूरी काली मिर्च
  • नटमेग पाउडर , चुटकी भर
  • 4 सुखी लाल मिर्च
  • 1 स्टार अनीस

Directions for मालवानी फिश करी रेसिपी - Malvani Fish Curry Recipe

  1. मालवानी फिश करी रेसिपी बनाने के लिए सबसे पहले फिश/मछली अच्छी तरह से धो ले. पानी अच्छी तरह से निकाल दे. 

  2. अब इसमें लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, जीरा पाउडर, धनिया पाउडर, नमक, निम्बू का रस डाले और अच्छी तरह से मिला ले. 30 मिनट के लिए अलग से रख दे. 

  3. मालवानी मसाला बनाने के लिए, एक कढ़ाई गरम करें। इसमें धनिये के बीज, जीरा, सौंफ, दालचीनी, लॉन्ग, तेज पत्ता, स्टार अनीस, पूरी काली मिर्च डाले और 5 मिनट के लिए पका ले.  

  4. इसके बाद इन्हे एक मिक्सर ग्राइंडर में सुखी लाल मिर्च, नटमेग के साथ डाले और पीस कर पाउडर बना ले 

  5. फिश करी बनाने के लिए, एक कढ़ाई में सरसों का तेल गरम करें। इसमें राइ डाले और तड़कने दे. तड़कने के बाद इसमें कढ़ी पत्ता डाले और 10 सेकण्ड्स के लिए पका ले.

  6. अब इसमें अदरक, लहसुन, प्याज डाले और प्याज के भूरा होने तक पका ले. प्याज के भूरा होने के बाद इसमें टमाटर, नमक, हल्दी पाउडर डाले और टमाटर के नरम होने तक पका ले. 

  7. टमाटर के पक जाने के बाद इसमें मालवानी मसाला डाले और 1 मिनट के लिए पका ले. 1/2 कप इमली का पानी डाले और 2 से 3 मिनट के लिए पकने दे. 

  8. आंच कम करें, इसमें नारियल का दूध डाले और उबलने दे. उबाला आने के बाद इसमें मैरिनेटेड फिश और बचा हुआ मसाला डाले और मिला ले. 

  9. थोड़ा पानी, स्वाद अनुसार नमक डाले और फिर से मिला ले. कढ़ाई को ढके और 10 मिनट तक पकने दे. 

  10. 10 मिनट के बाद गैस बंद कर दे. परोसे। मालवानी फिश करी रेसिपी को चावल और कचुम्बर सलाद के साथ दिन के खाने के लिए परोसे।

Read English version of the same recipe -> Malvani Fish Curry Recipe - Delicious And Spicy Fish Curry