Wednesday, 09 May 2018 10:00

मोसडेंग सरमा रेसिपी - Tripura Style Tomato Chutney Recipe

बनाने में आसान और खाने में स्वादिष्ट, मोसडेंग सरमा को पालक दाल, आलू भिंडी की सब्ज़ी, फुल्का और चावल के साथ दिन या रात के खाने के लिए परोसे।

4.9228971962617 428 5 0

मोसडेंग सरमा त्रिपुरा की एक प्रसिद्ध रेसिपी है. इस टमाटर की चटनी को अक्सर पोर्क डिश और चावल के साथ परोसा जाता है. यह रेसिपी बनाने में बहुत आसान है और इसे बनाने में भी बहुत कम समय लगता है. अधिक स्वाद के लिए आप इस चटनी में शक्कर भी डाल सकते है. 

मोसडेंग सरमा को पालक दाल, आलू भिंडी की सब्ज़ी, फुल्का और चावल के साथ दिन या रात के खाने के लिए परोसे। 

अगर आपको यह डिश पसंद है तो आप दूसरी चटनी भी बना सकते है,

  1. शिमला मिर्च की चटनी रेसिपी 
  2. धनिया पुदीना चटनी रेसिपी 
  3. टमाटर लहसुन की चटनी रेसिपी 

Cuisine: North East India Recipes

Course: Side Dish

Diet: Vegetarian

Equipments Used: Mortar Pestle Set Natural Stone, Hard Anodised Frying Pan / Omelette Pan

Prep in 5 M

Cooks in 30 M

Total in 35 M

Makes: 4 Servings

Ingredients

  • 2 टमाटर , काट ले
  • 2 प्याज , काट ले
  • 5 कली लहसुन , क्रश कर ले
  • 5 हरी मिर्च , क्रश कर ले
  • 6 सुखी लाल मिर्च , 30 मिनट के लिए गरम पानी में भिगो ले
  • 1 छोटा चमच्च शक्कर
  • 1 बड़ा चमच्च तेल
  • 2 बड़े चमच्च हरा धनिया , काट ले
  • नमक , स्वाद अनुसार

Directions for मोसडेंग सरमा रेसिपी - Tripura Style Tomato Chutney Recipe

  1. मोसडेंग सरमा रेसिपी बनाने के लिए सबसे पहले सारी सामग्री तैयार कर ले. भिगोई हुई सुखी लाल मिर्च को भी क्रश कर ले. 

  2. एक कढ़ाई में तेल गरम कर ले. इसमें प्याज डाले और हल्का भूरा होने तक पका ले. 

  3. इसमें लहुसन का पेस्ट डाले और 2 मिनट के लिए पका ले. अब इसमें लाल और हरी मिर्च का पेस्ट डाले और अच्छी तरह से मिला ले. 

  4. 2 मिनट के बाद इसमें टमाटर डाले और टमाटर के नरम होने तक पका ले. अब इसमें नमक, शक्कर डाले और शक्कर के पिघल जाने तक पका ले.

  5. हरे छानिया डाले, मिलाए और परोसे। मोसडेंग सरमा को पालक दालआलू भिंडी की सब्ज़ीफुल्का और चावल के साथ दिन या रात के खाने के लिए परोसे।

Read English version of the same recipe -> Mosdeng Serma Recipe (Tripura Style Tomato Chutney)

मोसडेंग सरमा रेसिपी - Tripura Style Tomato Chutney Recipe is part of the North Eastern Recipe Contest