Monday, 29 April 2019 10:00

मटन घी रोस्ट रेसिपी - Mutton Ghee Roast Recipe

मटन घी रोस्ट, एक स्वादिष्ट और फ्लेवर से भरपूर रेसिपी है जिसे आप घी रोस्ट डोसा के साथ परोस सकते है. इसे अपने ववेकेंड के खाने के लिए बनाए और इसका आनंद ले.

4.9241603466956 923 5 0

मटन घी रोस्ट एक मसालेदार रेसिपी है जिसे दक्षिण भारत में बनाया जाता है. इसमें मसलो के साथ साथ गुड़ और इमली का भी प्रयोग किया जाता है. सारे मसालो को सेक कर लहसुन और घी में पकाया जाता है. मटन को मैरीनेट कर के रखा जाता है जो इसमें और भी फ्लेवर लाता है. 

मटन घी रोस्ट रेसिपी को घी रोस्ट डोसा के साथ अपने दिन या रात के खाने के लिए परोसे। 

अगर आपको यह रेसिपी पसंद है, तो आप यह भी बना सकते है 

  1. कश्मीरी मटन यखनी रेसिपी
  2. पारसी मटन कटलेट रेसिपी
  3. मटन कीमा सूप रेसिपी

Cuisine: Mangalorean

Course: Appetizer

Diet: Non Vegeterian

Equipments Used: Hard Anodized Pressure Cooker, Hard Anodised Kadai (Wok), Steel Mixing Bowl

Prep in 30 M

Cooks in 21 M

Total in 51 M

Makes: 4 Servings

Ingredients

  • 500 ग्राम मटन , धो कर साफ़ कर ले
  • मेरिनेट के लिए
  • 1/2 कप दही
  • 1/2 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
  • 1 बड़ा चम्मच निम्बू का रस
  • नमक , स्वाद अनुसार
  • घी रोस्ट मसाले के लिए
  • 6 सुखी लाल मिर्च
  • 2 लॉन्ग
  • 1 छोटा चम्मच पूरी काली मिर्च
  • 1 छोटा चम्मच मेथी के दाने
  • 2 छोटा चम्मच धनिये के बीज
  • 1 छोटा चम्मच जीरा
  • 6 कली लहसुन
  • दूसरी सामग्री
  • 1 बड़ा चम्मच इमली का पेस्ट
  • 2 बड़े चम्मच घी
  • 2 टहनी कढ़ी पत्ता
  • 2 छोटे चम्मच गुड़
  • नमक , स्वाद अनुसार

Directions for मटन घी रोस्ट रेसिपी - Mutton Ghee Roast Recipe

  1. मटन घी रोस्ट रेसिपी बनाने के लिए सबसे पहले हम मटन को मेरिनेट करेंगे।

  2. *मटन को मेरिनेट करने के लिए 

  3. एक बड़े बाउल में मटन, दही, हल्दी पाउडर, नमक, निम्बू का रस डाले और अच्छी तरह से मिला ले. इसको 30 मिनट के लिए अलग से रख ले. 

  4. *घी रोस्ट मसाला बनाने के लिए 

  5. एक कढ़ाई गरम करें। इसमें सुखी लाल मिर्च, पूरी काली मिर्च, लॉन्ग, मेथी के दाने, धनिये के बीज, जीरा डाले और अच्छी तरह से 4 से 6 मिनट के लिए सेक ले. 

  6. गैस बंद करें और मसालो को ठंडा होने दे. अब एक मिक्सर जार में सके हुए मसाले, लहसुन, इमली का पेस्ट, थोड़ा पानी डाले और अच्छी तरह से पीस कर पेस्ट बना ले. अलग से रख दे. 

  7. *मटन रोस्ट बनाने के लिए 

  8. एक प्रेशर कुकर में मेरिनेट किया हुआ मटन और 1/4 कप पानी डाले। कुकर बंद करें और 3 से 4 सिटी आने तक पका ले. गैस बंद करें और प्रेशर अपने आप निकलने दे. अलग से रख दे. 

  9. अब एक कढ़ाई में घी गरम करें। इसमें कढ़ी पत्ता डाले और तड़कने दे. इसके बाद घी रोस्ट मसाला डाले और 5 से 7 मिनट के लिए पका ले. 

  10. मसाले के पकने के बाद, इसमें पहले से पका हुआ मटन डाले और 2 मिनट तक पकने दे. गुड़, नमक डाले और मिला ले.

  11. मटन को ढके और 8 से 10 मिनट के लिए पकने दे. पकने के बाद, गैस बंद करें और परोसे। 

  12. मटन घी रोस्ट रेसिपी को घी रोस्ट डोसा के साथ अपने दिन या रात के खाने के लिए परोसे। 

Read English version of the same recipe -> Mutton Ghee Roast Recipe