Wednesday, 05 December 2018 08:00

कच्चे आम और नारियल की चटनी रेसिपी - Raw Mango Coconut Chutney Recipe

कच्चे आम और नारियल की चटनी रेसिपी एक खट्टी चटनी है जिसमे कच्चे आम और नारियल के साथ हरी मिर्च का भी प्रयोग किया गया है.

4.9914285714286 700 5 0

कच्चे आम और नारियल की चटनी रेसिपी एक स्वादिष्ट चटनी है जिसमे विटामिन सी की मात्रा अधिक होती है. इसमें नारियल और कच्चे आम के साथ हरी मिर्च का भी प्रयोग किया जाता है, जो इसके स्वाद को और भी बढ़ाता है. अंत में इसमें तड़का दिया जाता है जो इसके स्वाद को और भी बढ़ाता है. 

कच्चे आम और नारियल की चटनी रेसिपी को मसाला डोसा और फ़िल्टर कॉफ़ी के साथ सुबह के नाश्ते के लिए परोसे। 

अगर आपको यह रेसिपी पसंद है, तो आप यह भी बना सकते है,

  1. धनिया पुदीना चटनी रेसिपी 
  2. चना दाल की चटनी रेसिपी 
  3. खजूर इमली की चटनी रेसिपी 

Cuisine: South Indian Recipes

Course: Side Dish

Diet: Vegetarian

Equipments Used: Preethi Blue Leaf Mixer Grinder, Tadka Pan (Seasoning Pan)

Prep in 15 M

Cooks in 10 M

Total in 25 M

Makes: 4 Servings

Ingredients

  • 1 नारियल , कस ले
  • 1/2 कप कच्चा आम , पतला काट ले
  • 2 हरी मिर्च , काट ले
  • नमक , स्वाद अनुसार
  • पानी , प्रयोग अनुसार
  • तड़के के लिए
  • 1 छोटा चम्मच तेल
  • 1/2 छोटा चम्मच राइ
  • 1 सुखी लाल मिर्च , तोड़ ले
  • 1 टहनी कढ़ी पत्ता
  • कच्चा आम , पतला कर ले, गार्निश के लिए

Directions for कच्चे आम और नारियल की चटनी रेसिपी - Raw Mango Coconut Chutney Recipe

  1. कच्चे आम और नारियल की चटनी रेसिपी बनाने के लिए सबसे पहले साड़ी सामग्री तैयार कर ले. 

  2. एक मिक्सर जार में नारियल, कच्चा आम, हरी मिर्च, थोड़ा पानी डाले और पीस ले. एक बाउल में निकाले, स्वाद अनुसार नमक डाले और मिला ले.

  3. अब एक तड़का पैन में तेल गरम करें। इसमें राइ डाले और तड़कने दे. अब इसमें कढ़ी पत्ता और सुखी लाल मिर्च डाले। 10 सेकण्ड्स बाद गैस बंद कर ले.

  4. इस तड़के को चटनी में डाले और कच्चे आम के टुकड़ो से गार्निश करें।कच्चे आम और नारियल की चटनी रेसिपी को मसाला डोसा और फ़िल्टर कॉफ़ी के साथ सुबह के नाश्ते के लिए परोसे।

Read English version of the same recipe -> Raw Mango Coconut Chutney Recipe