Thursday, 13 July 2017 00:15

टमाटर प्याज और ककड़ी का रायता रेसिपी - Tomato Onion Cucumber Raita (Recipe In Hindi)

4.6955555555556 1350 5 0

टमाटर प्याज और ककड़ी का रायता एक सेहतमंद और स्वादिष्ट रायता है जिसे अक्सर बिरयानी के साथ परोसा जाता है. इसमें हरी मिर्च और जीरा पाउडर डाला जाता है जो इस रायते को और भी स्वादिष्ठ बनाता है. 

टमाटर प्याज और ककड़ी के रायते को दाल फ्राई, लौकी बड़ी की सब्ज़ी और फुल्के के साथ दिन के खाने के लिए परोसे।

अगर आपको यह रायता पसंद आया हो तो, आप यह भी बना सकते है 

  1. चकुंदर और गाजर का रायता 
  2. मक्के और प्याज का रायता 
  3. पापड़ का रायता 

Cuisine: Indian

Course: Side Dish

Diet: Vegetarian

Equipments Used: Glass Mixing Bowl, Tadka Pan (Seasoning Pan)

Prep in 15 M

Cooks in 20 M

Total in 35 M

Makes: 3 Servings

Ingredients

  • 2 कप हंग दही , फेट ले
  • 2 ककड़ी , छीलकर काट ले
  • 2 टमाटर , बारीक काट ले
  • 2 हरी मिर्च , बारीक काट ले
  • 1 छोटा चमच्च जीरा पाउडर
  • 1 छोटा चमच्च तेल
  • 1/2 छोटा चमच्च राइ
  • नमक , स्वाद अनुसार

Directions for टमाटर प्याज और ककड़ी का रायता रेसिपी - Tomato Onion Cucumber Raita (Recipe In Hindi)

  1. टमाटर प्याज और ककड़ी का रायता बनाने के लिए सबसे पहले साड़ी सब्जिआ काट कर अलग से रख दे. 

  2. अब एक बाउल में दही को फेट ले और उसमे नमक, जीरा पाउडर, कटी हुई सब्जिआ डाले और मिला ले. 

  3. अब हम इस पर तड़का लगाएंगे। एक तड़का पेन ले और उसमे राइ डाले और 10 सेकण्ड्स के लिए पकने दे.

  4. अब यह तड़का रायते में डाले, मिलाए और परोसे। टमाटर प्याज और ककड़ी के रायते को दाल फ्राईलौकी बड़ी की सब्ज़ी और फुल्के के साथ दिन के खाने के लिए परोसे।

Read Hindi version of the same recipe -> Tomato Onion Cucumber Raita Recipe

You May Also Like