Tuesday, 13 February 2018 09:00

वांगी भात रेसिपी - Vaangi Bhaat (Recipe In Hindi)

वांगी भात स्वादिष्ट महाराष्ट्रियन रेसिपी है जिसमे बैंगन का प्रयोग किया जाता है और मसालो मसालो के साथ पकाया जाता है.

4.9219304471256 1409 5 0

वांगी भात स्वादिष्ट महाराष्ट्रियन रेसिपी है जिसमे बैंगन का प्रयोग किया जाता है और मसालो मसालो के साथ पकाया जाता है. इसमें और लहसुन का प्रयोग नहीं किया जाता। यह बनाने में आसान है इसलिए आप इसे अपने रोज के लिए भी बना सकते है.

वांगी भात को लौकी रायता, बूंदी रायता और अपने पसंद के किसी भी रायते के साथ परोसे। 

अगर आपको यह रेसिपी अच्छी लगी हो तो, आप यह भी बना सकते है 

  1. जीरा पुलाव 
  2. टमाटर पुलियोगरे
  3. पुदीना पुलाव  

Cuisine: Maharashtrian Recipes

Course: Lunch

Diet: Vegetarian

Equipments Used: Hard Anodised Kadai (Wok), Small Skillet (Shallow Fry Pan/ Omelette Pan), KitchenAid Diamond Blender

Prep in 20 M

Cooks in 30 M

Total in 50 M

Makes: 2 Servings

Ingredients

  • 4 बैंगन
  • 1 कप चावल
  • 1/2 छोटा चमच्च हींग
  • नमक , स्वाद अनुसार
  • 2 बड़े चमच्च तेल
  • 2 छोटे चमच्च राइ
  • 1 छोटा चमच्च हल्दी पाउडर
  • धनिया पाउडर , गार्निश के लिए
  • पीसने के लिए
  • 6 लॉन्ग
  • 7 पूरी काली मिर्च
  • 1 इंच दाल चीनी
  • 2 बड़े चमच्च सूखा नारियल , कस ले
  • 2 सुखी लाल मिर्च
  • 1 बड़ा चमच्च धनिये के बीज
  • 1 बड़ा चमच्च जीरा

Directions for वांगी भात रेसिपी - Vaangi Bhaat (Recipe In Hindi)

  1. वांगी भात बनाने के लिए सबसे पहले चावल को 30 मिनट के लिए पानी में भिगो दे.

  2. बैंगन को धो ले और स्टेम निकाल ले. बैंगन को स्लाइस कर ले और एक पानी से भरे बाउल में डाल दे. 

  3. एक कढ़ाई गरम करें। इसमें पीसने के लिए दी गई सामग्री डाले और 1 मिनट के लिए सेक ले. इस मिश्रण को ब्लेंडर में डाले और पीस ले. 

  4. अब एक कढ़ाई में तेल गरम करें। इसमें राइ डाले और 10 सेकण्ड्स बाद बैंगन डाले। 

  5. 10 सेकण्ड्स बाद हींग, हल्दी पाउडर डाले और मिला ले. 1 मिनट बाद इसमें 2 बड़े चमच्च पिसा हुआ मसाला डाले और 1 मिनट के लिए पका ले. 

  6. अब इसमें चावल डाले। प्रयोग अनुसार पानी, नमक डाले, मिलाए और कढ़ाई को ढक ले. पक जाने के बाद गैस बंद करें और हरे धनिये से गार्निश करें। 

  7. वांगी भात को लौकी रायताबूंदी रायता और अपने पसंद के किसी भी रायते के साथ परोसे।

Read English version of the same recipe -> Vaangi Bhaat Recipe (Maharashtrian Style Brinjal Rice)