Thursday, 29 March 2018 08:00

उत्तराखंड मूली थेचुआ रेसिपी - Uttarakhand Mooli Thechua Recipe

सरल और स्वादिष्ट, उत्तराखंड मूली थेचुआ रेसिपी को पंचमेल दाल और फुल्के के साथ दिन के खाने के लिए परोसे।

4.9180834621329 647 5 0

उत्तराखंड मूली थेचुआ रेसिपी मूली का सलाद है जिसे उत्तराखंड के हर घर में बनाया जाता है. यह एक सरल डिश है जिसे बनाने में बहुत कम समय लगता है. आप इसे अपने खाने के साथ परोस सकते है. 

उत्तराखंड मूली थेचुआ रेसिपी को पंचमेल दाल और फुल्के के साथ दिन के खाने के लिए परोसे। 

अगर आपको यह रेसिपी पसंद आई हो तो, आप यह भी बना सकते है 

  1. पालक बैंगन की सब्ज़ी
  2. करेला मसाला 
  3. आलू मेथी सब्ज़ी 

Cuisine: North Indian Recipes

Course: Side Dish

Diet: Vegetarian

Equipments Used: Preethi Blue Leaf Mixer Grinder

Prep in 15 M

Cooks in 5 M

Total in 20 M

Makes: 5-6 Servings

Ingredients

  • 4 मूली , छीलकर कस ले
  • 3/4 cup हरा धनिया , बारीक काट ले
  • 4 हरी मिर्च
  • नमक , स्वाद अनुसार

Directions for उत्तराखंड मूली थेचुआ रेसिपी - Uttarakhand Mooli Thechua Recipe

  1. उत्तराखंड मूली थेचुआ रेसिपी बनाने के लिए एक ब्लेंडर में धनिया, हरी मिर्च, नमक डाले और पेस्ट बना ले. 

  2. मूली को कस ले और अलग से रख ले. 

  3. एक मिक्सिंग बाउल में कसी हुई मूली, पिसा हुआ पेस्ट, नमक डाले और अच्छी तरह से मिला ले. परोसे। 

  4. उत्तराखंड मूली थेचुआ रेसिपी को पंचमेल दाल और फुल्के के साथ दिन के खाने के लिए परोसे।

Read English version of the same recipe -> Uttarakhand Mooli Thechua Recipe (Radish Salad)