Friday, 12 October 2018 10:00

गोंगुरा चिकन करी रेसिपी - Gongura Chicken Curry Recipe

यह रही आपके लिए एक आसान चिकन करी जो की आंध्रा की प्रसिद्ध खट्टी चिकन करी है. इसे बनाने में सिर्फ 30 मिनट लगते है, इसलिए आप इसे अपने रोज के खाने के लिए बना सकते है.

4.961937716263 867 5 0

गोंगुरा चिकन करी रेसिपी प्रसिद्ध करी है जिसको ज्यादातर आंध्रा प्रदेश के घरो में बनाया जाता है. इसमें चिकन को गोंगुरा और रोज के मसलो के साथ पकाया जाता है. यह एक सरल चिकन करी है इसलिए आप इसे अपने रोज के खाने के लिए बना सकते है. इसमें मेथी, धनिये के बीज और सुखी लाल मिर्च का प्रयोग होता है जो इसको और भी स्वादिष्ट बनाता है. 

गोंगुरा चिकन करी रेसिपी को घी चावल, टमाटर प्याज ककड़ी रायता और सेमिया पायसम के साथ दिन के खाने के लिए परोसे। 

अगर आपको यह रेसिपी पसंद है, तो आप यह भी बना सकते है,

  1. क्रीमी चिकन करी रेसिपी
  2. गोअन चिकन विंदालू रेसिपी 
  3. पारसी सल्ली मुर्ग रेसिपी

Cuisine: Andhra

Course: Lunch

Diet: Non Vegeterian

Equipments Used: Hard Anodized Pressure Cooker, Hard Anodised Deep-Fry Pan, Preethi Zodiac 750-Watt Mixer Grinder

Prep in 15 M

Cooks in 30 M

Total in 45 M

Makes: 4 Servings

Ingredients

  • 500 ग्राम चिकन
  • 2 प्याज , काट ले
  • 1 टमाटर , काट ले
  • 4 हरी मिर्च , सीधा और पतला काट ले
  • 1 इंच अदरक , बारीक काट ले
  • 6 कली लहसुन , बारीक काट ले
  • 1/2 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
  • 1 छोटा चम्मच गरम मसाला पाउडर
  • 2 बड़े चम्मच तिल का तेल
  • नमक , स्वाद अनुसार
  • सेकने के लिए
  • 1/4 छोटा चम्मच मेथी के दाने
  • 1 बड़ा चम्मच धनिये के बीज
  • 4 सुखी लाल मिर्च
  • 1 छोटा चम्मच सौंफ
  • गोंगुरा मसाला के लिए
  • 1 छोटा चम्मच तिल का तेल
  • 4 कली लहसुन
  • 2 कप गोंगुरा , साफ़ करके काट ले
  • नमक , स्वाद अनुसार

Directions for गोंगुरा चिकन करी रेसिपी - Gongura Chicken Curry Recipe

  1. गोंगुरा चिकन करी रेसिपी बनाने के लिए सबसे पहले साड़ी सामग्री तैयार कर ले और अलग से रख दे. 

  2. एक छोटी कढ़ाई में मेथी के दाने, धनिये के बीज, सौंफ, सुखी लाल मिर्च डाले और 3 से 4 मिनट के लिए माध्यम आंच पर सेक ले. हो जाने के बाद, ठंडा होने दे और पाउडर बना ले. 

  3. अब प्रेशर कुकर में तेल गरम कर ले. इसमें प्याज, अदरक, लहसुन, हरी मिर्च डाले और प्याज के नरम होने तक पका ले. 

  4. प्याज के नरम होने के बाद इसमें टमाटर डाले और उनके नरम होने तक पका ले. टमाटर के नरम होने के बाद इसमें चिकन, गरम मसाला, हल्दी पाउडर डाले और पका ले. इसमें 1/4 कप पानी डाले और 3 से 4 सिटी आने तक पका ले.

  5. गैस बंद करें और प्रेशर अपने आप निकलने दे.

  6. गोंगुरा की पत्तियों को उनके स्टेम से लग करके धो ले. अब इनको काट ले और अलग से रख दे. 

  7. एक कढ़ाई में तेल गरम करें। इसमें लहसुन, गोंगुरा, नमक, पिसा हुआ मसाला डेल और 3 से 4 मिनट के लिए पका ले. 

  8. अब इसमें चिकन करी डाले और तेज़ आंच पर 2 से 3 मिनट के लिए और पका ले. गैस बंद करें और परोसे। 

  9. गोंगुरा चिकन करी रेसिपी को घी चावलटमाटर प्याज ककड़ी रायता और सेमिया पायसम के साथ दिन के खाने के लिए परोसे।

Read English version of the same recipe -> Gongura Chicken Curry Recipe - Andhra Style Gongura Chicken