Monday, 27 November 2017 09:00

बेसन और प्याज का चीला रेसिपी - Besan Aur Pyaz Ka Cheela (Recipe In Hindi)

4.9298701298701 1925 5 0

बेसन और प्याज का चीला एक नाश्ते की डिश है जो आप अपने व्यस्त सुबह के लिए बना सकते है. इस चीले को बनाने के लिए रोज की सामग्री लगती है और आप इसे अपने दिन के खाने के लिए भी पैक कर सकते है.

बेसन और प्याज का चीला को धनिया पुदीना चटनी और मसाला चाय के साथ सुबह के नाश्ते के लिए परोसे. 

अगर आपको यह रेसिपी पसंद आई हो तो, आप यह भी नाश्ते के लिए बना सकते है 

  1. टमाटर पोहा 
  2. बेले डोसा 
  3. मसाला पालक भुर्जी 

Cuisine: Indian

Course: North Indian Breakfast

Diet: High Protein Vegetarian

Equipments Used: Cast Iron Tawa/ Flat Skillet

Prep in 20 M

Cooks in 30 M

Total in 50 M

Makes: 4 Servings

Ingredients

  • 1 कप बेसन
  • 1 प्याज , बारीक काट ले
  • 1 छोटा चमच्च सौंफ , पीस ले
  • हरा धनिया , थोड़ा, बारीक काट ले
  • नमक , स्वाद अनुसार
  • ओलिव का तेल , प्रयोग अनुसार
  • 2 हरी मिर्च , बारीक काट ले
  • For Serving
  • Onions , thinly slices
  • Green Chutney (Coriander & Mint) , for serving

Directions for बेसन और प्याज का चीला रेसिपी - Besan Aur Pyaz Ka Cheela (Recipe In Hindi)

  1. बेसन और प्याज का चीला बनाने के लिए तेल को छोड़कर बाकी सारी सामग्री एक बाउल में डाले। धीरे धीरे पानी डाले और अच्छी तरह से मिला ले.

  2. सबको अच्छी तरह से मिलाए ताकि इसमें गाठे न पड़े. ज्यादा गाढ़ा या ज्यादा पतला न करे. 

  3. अब के तवा गरम करें। इसमें एक चमच्च बेसन का घोल डाले और गोल गोल घुमाकर चीला बना ले. 

  4. चारो साइड में थोड़ा थोड़ा तेल डाले और दोनों तरफ से सुनहरा होने तक पका ले. बाकी घोल के भी चिले बना ले और गरमा गरम परोसे। 

  5. बेसन और प्याज का चीला को धनिया पुदीना चटनी और मसाला चाय के साथ सुबह के नाश्ते के लिए परोसे.