Tuesday, 18 July 2017 00:00

बेसन ब्रेड टोस्ट रेसिपी - Besan Bread Toast (Recipe In Hindi)

4.8880835024645 3449 5 0

बेसन ब्रेड टोस्ट बनाना बहुत आसान है और यह उन दिनों के लिए सबसे बेहतरीन है जब आपके फ्रिज में सब्ज़िया ख़तम हो गई हो. इस रेसिपी को आप सुबह के नाश्ते के लिए या फिर शाम की चाय के साथ परोस सकते है. 

बेसन ब्रेड टोस्ट को मसाला चाय के साथ शाम के नाश्ते के लिए परोसे।

अगर आपको यह रेसिपी पसंद आई हो तो, आप यह नाश्ते की रेसिपीस भी बना सकते है 

  1. आलू पराठा 
  2. रवा उपमा 
  3. अंडा भुर्जी 

Cuisine: Indian

Course: North Indian Breakfast

Diet: Vegetarian

Equipments Used: Cast Iron Tawa/ Flat Skillet

Prep in 10 M

Cooks in 10 M

Total in 20 M

Makes: 2 Servings

Ingredients

  • 4 ब्रेड , गेहूं से बनी हुई
  • 1 प्याज , बारीक काट ले
  • 1 टमाटर , बारीक काट ले
  • 1 हरी मिर्च , बारीक काट ले
  • 2 टहनी हरा धनिया , बारीक काट ले
  • 1/2 कप बेसन
  • 4 छोटे चमच्च तेल
  • नमक , स्वाद अनुसार

Directions for बेसन ब्रेड टोस्ट रेसिपी - Besan Bread Toast (Recipe In Hindi)

  1. बेसन ब्रेड टोस्ट बनाने के लिए, एक बड़ा कटोरा लें, बेसन, प्याज, टमाटर, हरी मिर्च, धनिया के पत्ते, नमक और थोड़ा अपनी मिलाए और पेस्ट बना ले. 

  2. मध्यम आंच पर एक तवा गरम करें और इसमें तेल डाले। एक ब्रेड का स्लाइस ले, इससे बेसन के पेस्ट में डाले और तवे पर रखे. दोनों तरह थोड़ा थोड़ा तेल डाले और दोनों तरफ से पकने दे. 

  3. इसी तरह बाकी के भी ब्रेड टोस्ट बनाए और परोसे। बेसन ब्रेड टोस्ट को मसाला चाय के साथ शाम के नाश्ते के लिए परोसे।

Read English version of the same recipe -> Besan Bread Toast Recipe On Tawa - Vegetarian French Toast