बदनेकाई गोज्जु रेसिपी - Badanekaayi Gojju Recipe

September 23, 2018

0

366


बदनेकाई गोज्जु रेसिपी - Badanekaayi Gojju Recipe
Time:Prep: 15 M|Cook: 1h 0m|Total: 1h 15min
Makes:4-6 Servings
Meal:Lunch

बदनेकाई गोज्जु रेसिपी दक्षिण भारतीय बैंगन की करी है जो की स्वादिष्ट तो है ही, साथ में बनाने में आसान है. यह एक क्रीमी तीखी करी है जिसे आप रोटी और चावल के साथ परोस सकते है. अगर आप अपनी रोज की बैंगन की सब्ज़ी से बोर हो गए है, तो आप यह भी बना सकते है.

बदनेकाई गोज्जु रेसिपी को लच्छा पराठा और लौकी रायता के साथ दिन के खाने के लिए परोसे। 

अगर आपको यह रेसिपी पसंद है, तो आप यह भी बना सकते है 

  1. बैंगन मुसल्लम रेसिपी
  2. बैंगन और शिमला मिर्च की सब्ज़ी रेसिपी
  3. बैंगन मसाला रेसिपी

Ingredients

पेस्ट के लिए

    10 बैंगन
    2 प्याज, बारीक काट ले
    1 छोटा चम्मच राइ
    नमक, स्वाद अनुसार
    4 बड़े चम्मच तेल
    हरा धनिया, गार्निश के लिए
    1/4 कप नारियल, ग्रेट कर ले
    2 बड़े चम्मच इमली का पेस्ट

भरने के लिए

    2 बड़े चम्मच जीरा
    1 बड़ा चम्मच हल्दी पाउडर
    1 बड़ा चम्मच नमक

Instructions for बदनेकाई गोज्जु रेसिपी - Badanekaayi Gojju Recipe

    1

    बदनेकाई गोज्जु रेसिपी बनाने के लिए सबसे पहले बैंगन को धो कर सीधा और टेढ़ा कट लगा ले. पूरा ना काटे 

    2

    सबसे पहले एक बाउल में जीरा, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, नमक डाले और अच्छी तरह से मिला ले. इस मिश्रण को बैंगन में भरे और अलग से रख दे. 

    3

    एक मिक्सर ग्राइंडर नारियल, मूंगफली, इमली का पेस्ट, सुखी लाल मिर्च, थोड़ा पानी डाले और पेस्ट बना ले. 

    4

    एक कढ़ाई में तेल गरम करें। इसमें राइ डाले और तड़कने दे. इसके बाद इसमें प्याज डाले और उनके नरम होने तक पका ले. प्याज के नरम होने के बाद इसमें बैंगन और बचा हुआ मसाला डाले और मिला ले.

    5

    कढ़ाई को ढके और बैंगन के 3/4th पकने तक पकाए। अब इसमें पिसा हुआ मसाला और 1 कप पानी डाले। 

    6
    7

    1 मिनट के बाद इसमें नमक, गुड़ डाले, कढ़ाई को ढके और ग्रेवी के गाढ़े होने तक पकाए। पकने के बाद क्रूसेड मूंगफली और हरे धनिये से गार्निश करें। 

    8

    बदनेकाई गोज्जु रेसिपी को लच्छा पराठा और लौकी रायता के साथ दिन के खाने के लिए परोसे।

    9
    10


More Recipes from Gojju Recipes

Raw Mango Puliyogare Gojju With Peanuts

1569

Amtekai Gojju

1944

Karnataka Style Bendekayi Gojju

8374

Karnataka Maavina Hannina Gojju

4701

Badanekaayi Gojju

4503

Bendekaayi Gojju

3086

Hunase Gojju

6006

Karnataka Pineapple Gojju

15225

Karnataka Style Badanekai Yennegai Gojju

18608

Karnataka Style Tamarind Gojju

3064

Mavinakayi Gojju

4541

बदनेकाई गोज्जु रेसिपी

366

हुनासे गोज्जु रेसिपी

435

माँगा गोज्जू रेसिपी

410

बेंदेकाई गोज्जु रेसिपी

352

Manga Gojju

623


Comments(0)

Loading comments...