चेटिनाड स्टाइल काली मिर्च मशरुम रेसिपी - Chettinad Style Pepper Mushroom (Recipe In Hindi)

June 16, 2017

0

557


चेटिनाड स्टाइल काली मिर्च मशरुम रेसिपी - Chettinad Style Pepper Mushroom (Recipe In Hindi)
Time:Prep: 15 M|Cook: 20 M|Total: 35 M
Makes:4 Servings
Meal:Lunch
Cuisine:Chettinad

चेटिनाड स्टाइल काली मिर्च मशरुम एक तीखी सब्ज़ी है जिसमे काली मिर्च का प्रयोग ज्यादा होता है. मशरुम में कैल्शियम और विटामिन डी को मात्रा अधिक होती है. आप इस सब्ज़ी को आपके लंच बॉक्स में भी पैक कर सकते है. 

चेटिनाड स्टाइल काली मिर्च मशरुम को गुजराती दाल, बूंदी रायता और फुल्के के साथ दिन के खाने के लिए परोसे। 

अगर आपको यह रेसिपी पसंद आई हो तो, आप यह भी बना सकते है 

  1. बैंगन और शिमला मिर्च की सब्ज़ी 
  2. कच्चे केले का थोरन  
  3. शिमला मिर्च उसिलि

Ingredients

स्पाइस मिक्स के लिए

    1 कप बटन मशरुम, साफ़ करके काट ले
    1 टमाटर, बारीक काट ले
    1 हरी मिर्च, काट ले
    1 तेज पत्ता
    टहनी हरा धनिया, बारीक काट ले
    2 छोटा चमच्च तेल
    नमक, स्वाद अनुसार
    4 छोटा चमच्च नारियल, कस ले
    1 बड़ा चमच्च धनिये के बीज
    1 छोटा चमच्च पूरी काली मिर्च
    1 छोटा चमच्च जीरा
    1 छोटा चमच्च खुस खुस
    1 दाल चीनी
    2 इलाईची
    4 लॉन्ग
    1 चक्र फूल
    1 जावित्री
    1/4 छोटा चमच्च जायफल
    2 छोटा चमच्च सफेद उरद दाल (split)

गीले पेस्ट के लिए

    10 प्याज
    5 लॉन्ग लहसुन, छिलका निकल ले
    2 इस अदरक
    1/2 छोटा चमच्च हल्दी पाउडर

Instructions for चेटिनाड स्टाइल काली मिर्च मशरुम रेसिपी - Chettinad Style Pepper Mushroom (Recipe In Hindi)

    1

    चेटिनाड स्टाइल काली मिर्च मशरुम बनाने के लिए सबसे पहले स्पाइस मिक्स बना ले. अब एक कढ़ाई ले और सारे मसाले दाल ले. उन्हें सेक ले और फिर मिक्सर ग्राइंडर में दाल कर पीस ले.  

    2

    अब एक जार ले और उसमे प्याज, अदरक, लहसुन, कढ़ी पत्ता और हल्दी पाउडर डाले और अलग से रख दे.

    3

    अब एक कढ़ाई में तेल गरम कर ले. इसमें तेज पत्ता, सौंफ, कढ़ी पत्ता डाले और 10 सेकण्ड्स तक पकाए. 

    4

    10 सेकण्ड्स के बाद इसमें टमाटर, हरी मिर्च डाले और 5 मिनट के लिए पकाए। 5 मिनट के बाद इसमें प्याज, अदरक लहसुन का पेस्ट डाले और 3 मिनट तक पकाए. 

    5

    3 मिनट के बाद, इसमें सूखा पिसा हुआ मसाला, नमक और थोड़ा पानी डाले और 10 मिनट तक पकाए। 

    6

    10 मिनट के बाद इसमें मशरुम डाले और 3 मिनट तक पकाए। मशरुम के पक जाने के बाद गैस बंद करें और हरे धनिये से गार्निश करें। 

    7

    चेटिनाड स्टाइल काली मिर्च मशरुम को गुजराती दाल, बूंदी रायता और फुल्के के साथ दिन के खाने के लिए परोसे।

    8


More Recipes from Indian Curry Recipes

Cauliflower Curry With Bell Peppers And Carrots In Spiced Milk Gravy

2447

Goan Style Mushroom Vindaloo

4852

Vankaya Ulli Karam

6306

Bendekayi Puli Koddel

4438

Masala Vada Curry

12138

Togari Bele Tovve

5416

Thouthe Kodel

10773

Goan Style Mushroom Shagoti

3557

Cauliflower In Coconut Milk Curry

6280

Pudina Tambuli

2714

Konkani Style Alasande Randayi -Black Eyed Beans and Yam Gravy

4653

Eggplant In Mustard Poppy Seed Yogurt Gravy -Begun Doi Sorse Posto bata Jhol

5898

Udupi Style Ash Gourd Coconut Curry

23583

Andhra Style Davva Aava koora

3422

Goan Sorak Curry

5327

Karwar Style Muga Ambat

3217

Urulai Kizhangu Masiyal

4085

Karwar Bharli Vangi : Delicious Stuffed Eggplant from the Konkan Coast

1968

Karwar NKGSB style Vataane Ananasaa Shaak

1224

Mangalore Cucumber Chana Dal Subzi

1857

Mulakushyam

6670

Kerala Kadala Curry

22852

Mangalorean Padengi Gassi

8820

Mangalorean Style Kuvalyacho Pollav

5314


Comments(0)

Loading comments...