हरे बीन्स एग स्क्रैम्बल रेसिपी - Green Beans Egg Scramble Recipe

March 3, 2019

0

690


हरे बीन्स एग स्क्रैम्बल रेसिपी - Green Beans Egg Scramble Recipe
Time:Prep: 10 M|Cook: 25 M|Total: 35 M
Makes:4 Servings

हरे बीन्स एग स्क्रैम्बल रेसिपी एक सरल रेसिपी है जिसे हम सुबह के नाश्ते के लिए बना सकते है. हम अंडे के स्क्रैम्बल में कोई भी सब्ज़ी का प्रयोग कर सकते है, अगर आपके पास कुछ बीन्स पहले दिन के पके हुए तो आप उसका एग स्क्रैम्बल में प्रयोग कर सकते है. 

हरे बीन्स एग स्क्रैम्बल रेसिपी को ब्रेड टोस्ट और फ़िल्टर कॉफ़ी के साथ सुबह के नाश्ते के लिए परोसे। 

अगर आपको यह रेसिपी पसंद है, तो आप यह भी बना सकते है 

  1. अंडे और तुरई की भुर्जी रेसिपी
  2. ब्रोकली अंडे की भुर्जी रेसिपी
  3. अंडे का पकोड़ा रेसिपी  

Ingredients

    3 अंडे
    300 ग्राम हरा बीन्स, काट ले
    1 छोटा चम्मच जीरा
    1/2 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
    1 छोटा चम्मच काली मिर्च पाउडर
    1 हरी मिर्च, काट ले
    नमक, स्वाद अनुसार
    तेल

Instructions for हरे बीन्स एग स्क्रैम्बल रेसिपी - Green Beans Egg Scramble Recipe

    1

    हरे बीन्स एग स्क्रैम्बल रेसिपी बनाने के लिए सबसे पहले एक सॉसपैन में तेल गरम कर ले. इसमें जीरा डाले और तड़कने दे. 

    2

    जीरा के तड़कने के बाद इसमें हरे बीन्स, नमक डाले और बीन्स के नरम होने तक पका ले.

    3

    बीन्स के पक जाने के बाद इसमें धीरे धीरे एग डाले और मिलते रहे. अब इसमें हल्दी पाउडर, काली मिर्च पाउडर, हरी मिर्च, नमक डाले और मिलाते रहे. 

    4

    3 से 4 मिनट तक पकाए या फिर अंडे के अच्छी तरह से पक जाने तक पकाए। हरे बीन्स एग स्क्रैम्बल रेसिपी को ब्रेड टोस्ट और फ़िल्टर कॉफ़ी के साथ सुबह के नाश्ते के लिए परोसे।

    5


More Recipes from Scrambled Egg Recipe

Akoori with Green Peas

2305

Egg White Cheese Scrambled Eggs With Spinach & Caramelized Onion

1417

Green Beans And Scrambled Egg

7658

Egg Scramble With Drumstick Leaves

2243

Muttai Podimas

6228

Menemen

2980

Parsi Style Paneer Charvela Eda Sathe -Scrambled Eggs with Paneer

1382

Akuri

16565

Tofu Scramble

1954

Spicy Avocado Scrambled Eggs

2852

हरे बीन्स एग स्क्रैम्बल रेसिपी

690

Spicy Jalapeno Scrambled Eggs

7624

अकुरी रेसिपी

756

Broccoli Egg Scramble

1772

Spinach Mushroom Scrambled Eggs

3699

अकुरी हरे मटर के साथ रेसिपी

718

Cream Cheese Scrambled Eggs

1750


Comments(0)

Loading comments...