हिमाचली चना मद्रा रेसिपी - Himachali Chana Madra (Recipe In Hindi)

हिमाचल मे मनाए जाने वाले घाम जैसे खास त्यौहार पर बनाया जाता है और चावल और अन्य व्यंजन के साथ परोसा जाता है।

Dhara joshi
हिमाचली चना मद्रा रेसिपी - Himachali Chana Madra (Recipe In Hindi)
2475 ratings.

हिमाचली चना मद्रा हिमाचल की लोकप्रिय डिश है। जो काबुली चने को दही की ग्रेवी मे मिलाकर बनाया जाता है। हिमाचल मे मनाए जाने वाले घाम जैसे खास त्यौहार पर बनाया जाता है और चावल और अन्य व्यंजन के साथ परोसा जाता है।

हिमाचली चना मद्रा को चावल और बूंदी रायते के साथ दिन के खाने के लिए परोसे। 

अगर आपको यह रेसिपी पसंद आई हो तो, आप यह भी बना सकते है 

  1. सोया कीमा मसाला
  2. हरे मटर का निमोना 
  3. शिमला मिर्च करी 

Cuisine: Himachal
Course: Lunch
Diet: High Protein Vegetarian
Equipments Used: Hard Anodised Kadai (Wok)
Prep in

15 M

Cooks in

30 M

Total in

45 M

Makes:

4 Servings

Ingredients

  • 1 कप काबुली चना या छोला , उबाल ले
  • 1 कप दही
  • 3 बड़े चमच्च घी
  • 1 छोटा चमच्च जीरा
  • हींग , चुटकीभर
  • 1 छोटा चमच्च धनिया पाउडर 
  • 1/4 छोटा चमच्च हल्दी पाउडर
  • 1 छोटा चमच्च लाल मिर्च पाउडर
  • नमक , स्वादानुसार 
  • 1 दाल चीनी
  • 6 लॉन्ग
  • 4 इलाइची
  • 6 पूरी काली मिर्च , 6 कालीमिर्च 
  • 2 बड़े चमच्च किशमिश

How to make हिमाचली चना मद्रा रेसिपी - Himachali Chana Madra (Recipe In Hindi)

  1. हिमाचली चना मद्रा बनाने के लिए सबसे पहले इलाइची के दाने, कालीमिर्च और लौग को मिक्सर जार मे दरदरा पीस ले।

  2. कढाई मे घी डाले। हींग और जीरा डाले। जीरा तडक ने पर दालचीनी और दरदरा पीसा मसाला डालकर भूने।

  3. 1 मिनट बाद हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर, लालमिर्च पाउडर और चना डालकर मिलाए। 

  4. 1 मिनट बाद किशमिश और दही डालकर 2 मिनट तक मध्यम आंच पर पकाए।

  5. नमक डालकर मिलाए। गैस बंद कर दे। हिमाचली चना मद्रा को हरा धनिये से सजाकर परोसे । हिमाचली चना मद्रा को चावल और बूंदी रायते के साथ दिन के खाने के लिए परोसे।