कीमा भिंडी रेसिपी - Keema Bhindi Recipe

August 7, 2019

0

811


कीमा भिंडी रेसिपी - Keema Bhindi Recipe
Time:Prep: 10 M|Cook: 40 M|Total: 50 M
Makes:4 Servings

कीमा एक ऐसी रेसिपी है जिसे सब पसंद करते है, जिसे आप रोटी, पराठा और चावल के साथ परोस सकते है. लेकिन यह हमने कीमा के साथ भिंडी को भी मिलाया है, जो इस डिश को क्रंच देता है. यह बनाने में बहुत आसान है और आप इसे अपने रोज के खाने के लिए बना सकते है.

कीमा भिंडी रेसिपी को फुल्का और बुरानी रायते के साथ रात के खाने के लिए परोसे।

अगर आपको यह रेसिपी पसंद है, तो आप यह भी बना सकते है 

  1. मटर कीमा रेसिपी
  2. सोया कीमा मसाला रेसिपी 
  3. गोभी और सोया कीमा रेसिपी

Ingredients

    500 ग्राम चिकन, पीस ले, आप मटन का भी प्रयोग कर सकते है
    250 ग्राम भिंडी
    2 प्याज, बारीक काट ले
    2 टमाटर, बारीक काट ले
    1 बड़ा चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
    1 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
    2 छोटे चम्मच तेल, + 2 बड़े चम्मच तेल तलने के लिए
    हरा धनिया, काट ले, गार्निश के लिए
    1 छोटा चम्मच कसूरी मेथी

Instructions for कीमा भिंडी रेसिपी - Keema Bhindi Recipe

    1

    कीमा भिंडी रेसिपी बनाने के लिए सबसे पहले सार सामग्री तैयार करके रख ले. भिंडी को धो ले और अच्छी तरह सूखा के अलग से रख ले. भिंडी के कोने काट ले और फिर काट के अलग से रख ले। 

    2

    अब एक कढ़ाई में तेल गरम कर ले. इसमें भिंडी डाले और 4 से 5 मिनट के लिए पका ले. अब एक किचन टॉवल पर निकाले और अलग से रख ले. 

    3

    अब उसी कढ़ाई में प्याज डाले और नरम होने तक पका ले. प्याज के नरम होने के बाद इसमें अदरक लहसुन का पेस्ट डाले और 2 से 3 मिनट के लिए पका ले.

    4

    अब इसमें टमाटर डाले और टमाटर के नरम होने तक पका ले. टमाटर के नरम होने के बाद इसमें कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, जीरा पाउडर डाले, मिलाए और 1 मिनट के लिए पका ले.

    5
    6

    अब इसमें चिकन डाले और अच्छी तरह से मिला ले. चिकन के पकने तक पका ले.

    7

    अब इसमें पानी डाले और 2 मिनट के लिए पका ले. इसमें भिंडी डाले और मिला ले. 5 मिनट के लिए पका ले.

    8

    गरम मसाला पाउडर डाले, मिलाए और गैस बंद कर ले. कीमा भिंडी रेसिपी को फुल्का और बुरानी रायते के साथ रात के खाने के लिए परोसे।

    9


More Recipes from Mutton Recipes

Mutton Chaap

26733

Kashmiri Style Mutton Gogji Syun

1074

Kashmiri Style Gushtaba

4174

Keema Bhindi Masala

5502

Dudhi Dal Gosht -Mutton With Bottle Gourd & Lentils

2021

Daal Gosht -Mutton Curry With Lentils

23956

Kerala Style Mutton Stew

1685

Haryanvi Saag Gosht

1614

Andhra Style Mutton Curry

14102

Rajasthani Style Mutton Banjara

9153

Kashmiri Style Shab Deg -Mutton Kofta and Turnip Curry

2817

Bhindi Gosht -Okra With Meat In Coconut Gravy

1363

Kashmiri Rogan Josh

39974

Rajasthani Laal Maas -Mutton In Red Spicy Gravy

43078

Bhune Pyaz Ka Gosht

2854

Mutton Keema

23558

Simple Mutton Curry With Coconut

3054

Achari Gosht

6805

Keeme Ja Bhalla

3986

Himachali Pahadi Mutton

3630

Halli Style Mutton Saaru

12832

Spicy Pressure Cooker Mutton Curry

4108

Bengali Style Kosha Mangsho

2453

Bengali Kosha Mangsho -Slow Cooked Mutton Curry

3023


Comments(0)

Loading comments...