मिलागु रसम रेसिपी - Village Style Pepper Rasam (Recipe In Hindi)

मिलागु रसम एक सेहतमंद रेसिपी है जिसमे लहसुन, काली मिर्च और जीरा का प्रयोग किया जाता है.

Archana's Kitchen
मिलागु रसम रेसिपी - Village Style Pepper Rasam (Recipe In Hindi)
704 ratings.

मिलागु रसम एक सेहतमंद रेसिपी है जिसमे लहसुन, काली मिर्च और जीरा का प्रयोग किया जाता है. यह रसम उन दिनों के लिए बहुत अच्छा है जब आप एक लम्बे हॉलिडे से घर आये है और कुछ स्वादिष्ट खाना चाहते हो.

मिलागु रसम को कीरई सांबर, गाजर बीन्स थोरन, चावल और पापड़ के साथ दिन के खाने के लिए परोसे। 

अगर आपको यह रेसिपी पसंद आई हो तो, आप यह दाल भी बना सकते है 

  1. लहसुनि दाल 
  2. दाल पालक
  3. गुजराती दाल

Course: Lunch
Diet: Vegetarian
Equipments Used: Hard Anodised Kadai (Wok)
Prep in

10 M

Cooks in

55 M

Total in

65 M

Makes:

4 Servings

Ingredients

  • 1 कप इमली का पानी
  • 2 टमाटर , काट ले
  • नमक , स्वाद अनुसार
  • 1 टहनी कढ़ी पत्ता
  • मसाला पेस्ट के लिए
  • 2 कली लहसुन
  • 1 छोटा चमच्च पूरी काली मिर्च
  • 1 छोटा चमच्च जीरा
  • 2 सुखी लाल मिर्च
  • 2 छोटा चमच्च अरहर दाल
  • तड़के के लिए
  • 1 छोटा चमच्च घी
  • 1/2 छोटा चमच्च राइ
  • हींग , चुटकी भर

How to make मिलागु रसम रेसिपी - Village Style Pepper Rasam (Recipe In Hindi)

  1. मिलागु रसम बनाने के लिए सबसे पहले पेस्ट बनाने की सारी सामग्री को पानी में 30 मिनट के लिए भिगो दे. पेस्ट बनाते वक़्त आप इसमें थोड़ा पानी डाल सकते है.

  2. इमली से रस निकाल ले और बची हुई इमली को फेक दे. 

  3. एक सॉसपैन में इमली का रस, पेस्ट, टमाटर, कढ़ी पत्ता डाले और 10 मिनट के लिए पका ले. 10 मिनट के बाद इसमें नमक डाले और मिलाए। 

  4. अगर पानी कम लगे तो थोड़ा और डाले। 5 मिनट तक पकाने के बाद गैस बंद कर ले। 

  5. अब एक तड़का पैन में घी गरम करें और उसमे राइ डाले। 10 सेकण्ड्स के बाद हींग डाले और गैस बंद कर ले. तड़के को दाल में डाले और मिला ले. गरमा गरम परोसे। 

  6. मिलागु रसम को कीरई सांबर, गाजर बीन्स थोरन, चावल और पापड़ के साथ दिन के खाने के लिए परोसे।