दही वाली मूंगफली चाट रेसिपी - Peanut Chaat With Spiced Yogurt Recipe

मूंगफली चाट, एक सां और स्वादिष्ट स्नैक है जिसे आप किसी भी समय खा सकते है. इसमें मूंगफली का प्रयोग किया जाता है इसलिए इसमें प्रोटीन की मात्रा भी अधिक होती है.

Divya Shivaraman
दही वाली मूंगफली चाट रेसिपी - Peanut Chaat With Spiced Yogurt Recipe
510 ratings.

दही वाली मूंगफली चाट रेसिपी एक नया मिश्रण है जिसमे मूंगफली के साथ दही और मसलो का प्रयोग किया जाता है. यह सलाद सेहत मंद भी है क्यूंकि इसमें प्रोटीन की मात्रा बहुत अधिक होती है. इसके साथ इसमें टमाटर, ककड़ी का भी प्रयोग किया जाता है जो इस सलाद को एक क्रंच के साथ साथ स्वाद भी देता है. 

दही वाली मूंगफली चाट रेसिपी को पालक दाल, भिंडी मसाला और फुल्के के साथ परोसे। आप इसे अपनी शाम की मसाला चाय के साथ भी परोस सकते है.

अगर आपको यह रेसिपी पसंद है, तो आप यह भी बना सकते है 

  1. मूंगफली की करी रेसिपी
  2. गाजर मूंगफली की चटनी रेसिपी
  3. लौकी मूंगफली सूप रेसिपी

Course: Snack
Diet: High Protein Vegetarian
Equipments Used: Steel Mixing Bowl
Prep in

10 M

Cooks in

30 M

Total in

40 M

Makes:

2 Servings

Ingredients

  • 1 कप मूंगफली , उबाल ले
  • 1/2 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
  • 1 टमाटर , बारीक काट ले
  • 1 ककड़ी , बारीक काट ले
  • 1 हरी मिर्च , कस ले
  • 2 बड़े चम्मच निम्बू का रस
  • 1 छोटा चम्मच चाट मसाला पाउडर
  • 1/2 छोटा चम्मच जीरा पाउडर
  • 1 छोटा चम्मच शक्कर
  • 1/2 छोटा चम्मच नमक
  • तीखे दही के लिए
  • 1 कप दही
  • 1/2 छोटा चम्मच काली मिर्च पाउडर
  • 1/4 छोटा चम्मच नमक
  • 1/2 छोटा चम्मच मिक्स्ड हर्ब्स

How to make दही वाली मूंगफली चाट रेसिपी - Peanut Chaat With Spiced Yogurt Recipe

  1. दही वाली मूंगफली चाट रेसिपी बनाने के लिए सबसे पहले हम दही की ड्रेसिंग बना लेंगे। एक बाउल में दही, काली मिर्च पाउडर, नमक, मिक्स्ड हर्ब्स डाले और अच्छी तरह से मिला ले. इस बाउल को फ्रिज में 1/2 घंटे के लिए रख दे.

  2. दूसरे बाउल में मूंगफली, हल्दी पाउडर, टमाटर, ककड़ी, नमक, हरी मिर्च, चाट मसाला, जीरा पाउडर, शक्कर, निम्बू के रस में डाले और अच्छी तरह से मिला ले. 

  3. अब एक बाउल में दही डाले, उसके ऊपर मूंगफली का मिश्रण डाले और परोसे। 

  4. दही वाली मूंगफली चाट रेसिपी को पालक दालभिंडी मसाला और फुल्के के साथ परोसे। आप इसे अपनी शाम की मसाला चाय के साथ भी परोस सकते है.

Read English version of the same recipe -> Peanut Chaat With Spiced Yogurt Recipe