ब्रेड उपमारेसिपी - Quick and Easy Bread Upma (Recipe In Hindi)

Archana's Kitchen
1009 ratings.

ब्रेड उपमा उन दिनों के लिए अच्छा है जब आप बची हुई ब्रेड को इस्तेमाल करना चाहते हो. इस डिश में ब्रेड को टमाटर, प्याज, हरी मिर्च, धनिया और सांबर पाउडर के साथ पकाया जाता है. आप इस डिश को नाश्ते में या फिर अपने बच्चो के लंच बॉक्स में पैक कर सकते है. 

ब्रेड उपमा को फल और मसाला चाय के साथ दिन के खाने के लिए परोसे। 

अगर आपको यह रेसिपी पसंद आई हो तो, आप यह नाश्ते की रेसिपीस भी बना सकते है 

  1. आलू पराठा 
  2. रवा उपमा 
  3. अंडा भुर्जी 

Cuisine: Indian
Course: South Indian Breakfast
Diet: Vegetarian
Prep in

15 M

Cooks in

30 M

Total in

45 M

Makes:

4 Servings

Ingredients

  • 16 Whole Wheat Brown Bread
  • 3 Tomatoes , chopped small
  • 2 Onions , thinly sliced
  • 2 Green Chillies , finely chopped
  • 1 teaspoon Sambar Powder
  • 1 teaspoon Turmeric powder (Haldi)
  • 1 teaspoon Mustard seeds (Rai/ Kadugu)
  • 3 sprig Curry leaves
  • Salt , to taste
  • Butter (Salted) , for cooking
  • 2 sprig Coriander (Dhania) Leaves , finely chopped

How to make ब्रेड उपमारेसिपी - Quick and Easy Bread Upma (Recipe In Hindi)

  1. ब्रेड उपमा बनाने के लिए सबसे पहले ब्रेड को टोस्ट कर ले. टोस्ट होने के बाद उस पर थोड़ा मक्खन लगाए और छोटा छोटा काट ले. अलग से रख दे. 

  2. अब एक कढ़ाई में तेल गरम करें और उसमे राइ डाले। 10 सेकण्ड्स बाद इसमें प्याज और हरी मिर्च डाले। प्याज के नरम होने तक पकाए। 

  3. प्याज के नरम होने के बाद, इसमें टमाटर, कढ़ी पत्ता, हल्दी पाउडर, नमक और सांबर पाउडर डाले। टमाटर के नरम होने तक पकने दे. 

  4. टमाटर के नरम होने के बाद इसमें नमक और ब्रेड के टुकड़े डाले। सबको अच्छी तरह से मिलाए और तेज आंच पर 2 मिनट के लिए पकने दे. 

  5. पक जाने के बाद, हरा धनिया डाले और गरमा गरम परोसे। ब्रेड उपमा को फल और मसाला चाय के साथ दिन के खाने के लिए परोसे।

Read English version of the same recipe -> Quick and Easy Bread Upma Recipe