परुप्पू रसम रेसिपी - Paruppu Rasam (Recipe In Hindi)

January 18, 2018

0

725


परुप्पू रसम रेसिपी - Paruppu Rasam (Recipe In Hindi)
Time:Prep: 10 M|Cook: 20 M|Total: 30 M
Makes:2 Servings

परुप्पू रसम दक्षिण भारतीय रसम है जो हर घर में बनाई जाती है. आप इस रसम में अलग अलग प्रकार की सब्ज़ीया डाल सकते है. रसम को आप सूप की तरह भी पी सकते है.  यह बनाने में आसान है और आप रोज के खाने के लिए इसे बना सकते है. 

परुप्पू रसम को बीटरूट थोरन, चावल और वडम के साथ दिन के खाने के लिए परोसे। 

अगर आपको यह रेसिपी पसंद आई हो तो, आप यह दाल भी बना सकते है 

  1. लहसुनि दाल 
  2. दाल पालक
  3. गुजराती दाल 

Ingredients

तड़के के लिए

    1/2 कप अरहर दाल, उबाल ले
    25 ग्राम इमली, 1 कप गरम पानी में भिगो ले
    2 टमाटर, काट ले
    1 हरी मिर्च, काट ले
    1 बड़ा चमच्च रसम पाउडर
    1 छोटा चमच्च हल्दी पाउडर
    1 छोटा चमच्च जीरा, पीस ले
    1/2 छोटा चमच्च पूरी काली मिर्च, पीस ले
    हरा धनिया, थोड़ा, काट ले
    नमक, स्वाद अनुसार
    2 छोटा चमच्च घी
    1 छोटा चमच्च राइ
    हींग, चुटकी भर

Instructions for परुप्पू रसम रेसिपी - Paruppu Rasam (Recipe In Hindi)

    1

    परुप्पू रसम बनाने के लिए सबसे पहले एक प्रेशर कुकर में तुअर दाल, हल्दी पाउडर और 2 कप पानी डाले। कुकर बंद करें और 2 सिटी आने तक पका ले. प्रेशर निकलने दे, मिलाए और अलग से रख दे.

    2

    अब एक सॉसपैन में इमली का पेस्ट, 2 कप पानी, नमक डाले और 3 से 4 मिनट के लिए पका ले. 

    3

    अब इसमें टमाटर, रसम पाउडर, हरी मिर्च डाले और टमाटर के नरम होने तक पका ले. अब इसमें जीरा और काली मिर्च डाले और मिला ले. 

    4

     1 मिनट के बाद इसमें दाल, कढ़ी पत्ता, धनिया डाले और 3 से 4 मिनट के लिए पका ले. गैस बंद कर दे. बाउल में निकाले और अलग से रख दे.

    5

    एक तड़का पैन में 2 छोटे चमच्च घी गरम करें। गरम होने के बाद इसमें राइ डाले और 20 सेकण्ड्स तक पकाए। इसमें हींग, कढ़ी पत्ता डाले और 30 सेकण्ड्स बाद रसम में डाले और मिला ले. 

    6

    परुप्पू रसम को बीटरूट थोरन, चावल और वडम के साथ दिन के खाने के लिए परोसे।



More Recipes from Rasam Recipes

Murungai Keerai Rasam

4250

Mysore Style Avarekalu Rasam

6780

Paruppu Urundai Rasam

2433

Beetroot Garlic Lemon Rasam

1771

Andhra Style Vendakaya Charu

2651

Hunase Saaru

1562

South Indian Athirasam

3210

Nellikai Rasam

3713

Udupi Style Alsande Kayi Saaru

1529

Lemon Thyme Rasam

1246

Pineapple Rasam

6472

Orange Rasam

3860

Karnataka Style Bassaru

14509

Tuna Rasam Bhaji

909

Murungai Keerai Thanni Saaru -Drumstick Leaves Soup

3359

Kongunadu Kathirikai Rasam

1256

Hurali Saaru

12208

Kollu Rasam

7078

Karnataka Style Avarekalu Huli Saru

16838

Konkani Style Kotte Saaru/Halasina Bijada Saru -Jackfruit Seed Rasam

2460

Andhra Style Pachi Pulusu -Raw Tamarind Rasam

22191

Andhra Style Majjige Saaru/Salla Charu

1472

Kabuli Chana Rasam

1895

Chettinad Rasam Powder

5773


Comments(0)

Loading comments...