आलू पोहा रेसिपी - Savory Flattened Rice & Potato Breakfast (Recipe In Hindi)

August 10, 2017

0

2197


आलू पोहा रेसिपी - Savory Flattened Rice & Potato Breakfast (Recipe In Hindi)
Time:Prep: 20 M|Cook: 30 M|Total: 50 M
Makes:4 Servings

आलू पोहा जिसे बटाटा पोहा भी कहा जाता है बहुत ही स्वादिष्ठ होता है. यह नरम, मीठा होता है और बनाने में बहुत आसान भी होता है. हरी मिर्च डालने से इसमें तीखापन भी आता है और निम्बू के रास से इसका स्वाद और भी बढ़ जाता है. आलू डालने से पोहे का स्वाद और भी बढ़ जाता है. 

आलू पोहा को सुबह के नाश्ते के लिए फ़िल्टर कॉफी और फलो के साथ परोसे।

अगर आपको यह रेसिपी पसंद आई हो तो, आप यह नाश्ते की रेसिपीस भी बना सकते है 

  1. आलू पराठा 
  2. रवा उपमा 
  3. वेन पोंगल  

Ingredients

अल्टरनेटिव सामग्री

    1-1/2 कप पोहा
    2 आलू, उबले, छिले और काट ले
    1/4 कप हरा मटर, भाप ले
    1/2 छोटा चमच्च राइ
    1/2 छोटा चमच्च जीरा
    1 प्याज, बारीक काट ले
    2 हरी मिर्च, काट ले
    1 छोटा चमच्च अदरक, बारीक कस ले
    1/2 छोटा चमच्च हल्दी पाउडर
    1/4 छोटा चमच्च हींग
    2 छोटा चमच्च शक्कर
    1 निम्बू, रस
    2 बड़े चमच्च तेल
    2 बड़े चमच्च हरा धनिया, बारीक काट ले
    3/4 कप अनार, गार्निश के लिए
    नमक, स्वाद अनुसार
    1/2 कप स्वीट कॉर्न, भाप ले

Instructions for आलू पोहा रेसिपी - Savory Flattened Rice & Potato Breakfast (Recipe In Hindi)

    1

    आलू पोहा बनाने के लिए सबसे पहले फे को ठन्डे पानी के निचे धो ले और उसमे से पानी निकाल ले. धोए हुए पोहे को एक बाउल में डाले। इसमें नमक, हल्दी पाउडर, शक्कर और हींग डाले। मिला ले और अलग से रख दे. 

    2

    अब एक कढ़ाई में तेल गरम करें। इसमें राइ, जीरा डाले और 10 सेकण्ड्स तक पकने दे. 10 सेकण्ड्स के बाद इसमें प्याज, कढ़ी पत्ता, अदरक, हरी मिर्च डाले और प्याज के नरम होने तक पकाए. नरम होने के बाद इसमें आलू डाले और 2 मिनट तक पकने दे. 

    3

    2 मिनट के बाद पोहा डाले। थोड़ा पानी छिड़के और सबको अच्छी तरह से मिला ले. आंच को धीमा करें, कढ़ाई को ढके और 4 से 5 मिनट के लिए पकने दे. 

    4

    5 मिनट के बाद गैस बंद करें और इसमें निम्बू, भापे हुए मटर, सकी हुई मूंगफली और हरा धनिया डाले। मिलाए और 1 मिनट के लिए अलग से रह दे. 

    5

    1 मिनट बाद स पर अनार के दाने डाले और गरमा गरम परोसे। आलू पोहा को सुबह के नाश्ते के लिए फ़िल्टर कॉफी और फलो के साथ परोसे।



More Recipes from Poha Recipes

Delicious Aloo Poha : A Quick and Easy Breakfast Delight

25400

Vaghareli Rotli

11871

Gojju Avalakki

9874

Banarasi Chooda Matar/Chura Matar

12983

Maharashtrian Kanda Poha

5284

Karnataka Khara Avalakki

4184

आलू पोहा रेसिपी- Aloo Poha

2826

Tomato Poha With Peas

10167

Indori Poha

19625

Bengali Chirer Pulao

22942

Karwar Style Phodni Phov

2061

मटर पोहा रेसिपी

2044

शेज़वान पोहा रेसिपी

822

Matar Poha

5888

टमाटर मटर पोहा रेसिपी

3152

Dahi Chivda

2065

Maharashtrian Dadpe Pohe

20893

आलू पोहा रेसिपी

2197

Schezwan Poha

3160

Spicy and Tangy Mixed Vegetable Poha With Peanuts

15279

Maharashtrian Style Gul Pohe

2162

Goan Style Dhayanche Fov

1199

Poha Breakfast Bowl With Sprouts & Crunchy Peanuts

1761

Vegetable Oatmeal Poha with Peanuts, Coriander & Ginger

8834


Comments(0)

Loading comments...