स्ट्रॉबेरी सलाद रेसिपी - Strawberry Salad Recipe

फ्लेवर से भरपूर, यह स्ट्रॉबेरी सलाद अपने रोज के खाने के लिए बनाए। यह गर्मियों के दिनों के लिए एक रिफ्रेशिंग रेसिपी है.

Madhuri Aggarwal
स्ट्रॉबेरी सलाद रेसिपी - Strawberry Salad Recipe
535 ratings.

स्ट्रॉबेरी सलाद रेसिपी एक सरल रेसिपी है जो की फ्लेवर से भरपूर है. इसमें खट्टी स्ट्रॉबेरीज के साथ मीठी और तीखी ड्रेसिंग का प्रयोग किया जाता है. यह आपके गर्मियों के दिनों के लिए भी एक पर्याप्त सलाद है. 

स्ट्रॉबेरी सलाद रेसिपी को चीसी बेक्ड जीटी पास्ता और मशरुम एंड ब्रोकली सूप के साथ दिन के खाने के लिए परोसे। 

अगर आपको यह रेसिपी पसंद है, तो आप यह भी बना सकते है 

  1. कचुम्बर सलाद रेसिपी 
  2. पालक तरबूज़ सलाद रेसिपी  
  3. कच्चे आम और ककड़ी का सलाद रेसिपी 

Cuisine: Continental
Course: Dinner
Diet: Vegetarian
Equipments Used: Glass Mixing Bowl
Prep in

10 M

Cooks in

15 M

Total in

25 M

Makes:

4 Servings

Ingredients

  • 10 to 12 स्ट्रॉबेरी , काट ले
  • 1 प्याज , छोटा, काट ले
  • 1 ककड़ी , काट ले
  • 3 टहनी हरा धनिया , कटा ले
  • ड्रेसिंग के लिए
  • 1/4 कप ओलिव का तेल
  • 1 बड़ा चम्मच रेड चिल्ली फलैक्स
  • नमक , स्वाद अनुसार
  • 1/2 छोटा चम्मच शहद 

How to make स्ट्रॉबेरी सलाद रेसिपी - Strawberry Salad Recipe

  1. स्ट्रॉबेरी सलाद रेसिपी बनाने के लिए सबसे पहले सारी सामग्री तैयार कर ले. 

  2. अब एक बाउल में स्ट्रॉबेरी, प्याज, ककड़ी, हरा धनिया डाले और अच्छी तरह से मिला ले. 

  3. एक दूसरे बाउल में ओलिव का तेल, रेड चिल्ली फलैक्स, नमक, शहद डाले और अच्छी तरह से मिला ले. इस ड्रेसिंग को सलाद पर डाले और सबको अच्छी तरह से मिला ले. 

Read English version of the same recipe -> Strawberry Salad Recipe