सुंडकई मेथी सांबर रेसिपी - Sundakkai And Methi Leaves Sambar Recipe
सुंडकई मेथी सांबर रेसिपी एक सेहतमंद और स्वादिष्ट सांबर है इसे आप अपने रोज के खाने के लिए बना सकते है. यह सांबर स्वादिष्ट के साथ साथ बनाने में भी बहुत आसान है.

सुंडकई मेथी सांबर रेसिपी में बहुत पोषण होता है और उन लोगो के लिए पर्याप्त है जिन्हे डायबिटीस या किडनी सम्बंदित बीमारी है. इसे अपने रोज के खाने के लिए बनाए क्यूंकि यह नुट्रिशन से भरपूर है. इसमें सांबर पाउडर, धनिया पाउडर और अन्य पाउडर का भी इस्तेमाल किया जाता है जो इसे और भी स्वादिष्ट बनाता है.
सुंडकई मेथी सांबर रेसिपी को चावल, बीटरूट थोरन और पापड़ के साथ दिन के खाने के लिए परोसे.
अगर आपको यह रेसिपी पसंद है, तो आप यह भी बना सकते है,
30 M
35 M
65 M
4 Servings
Ingredients
- 1/2 कप सुंडकई
- 1/4 कप मेथी
- 1/2 कप अरहर दाल , उबालकर मैश कर ले
- 1/2 टमाटर
- 1 इमली
- 1/2 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
- 2 छोटे चम्मच सांबर पाउडर
- 1 छोटा चम्मच धनिया पाउडर
- 1/2 छोटा चम्मच राइ
- 1/4 छोटा चम्मच जीरा
- 1 सुखी लाल मिर्च
- 1/4 छोटा चम्मच हींग
- तेल , प्रयोग अनुसार
- नमक , स्वाद अनुसार
- कढ़ी पत्ता , थोड़ा
- हरा धनिया , थोड़ा
- पानी , प्रयोग अनुसार
How to make सुंडकई मेथी सांबर रेसिपी - Sundakkai And Methi Leaves Sambar Recipe
सुंडकई मेथी सांबर रेसिपी बनाने के लिए सबसे पहले सुंडकई का स्टेम निकालकर काट ले. मेथी को साफ़ करके धो ले और अलग से रख ले. एक कटोरी में पानी के साथ इमली मिला ले.
अब एक कढ़ाई में तेल गरम करें। इसमें हींग डाले और 10 सेकण्ड्स के लिए पका ले.
10 सेकण्ड्स के बाद इसमें राइ, जीरा, सुखी लाल मिर्च डाले और राइ के तड़कने तक पका ले.
अब इसमें सुंडकई डाले और 3 से 4 मिनट के लिए पका ले. कढ़ी पत्ता डाले और मिलाए।
अब इसमें मेथी डाले और मेथी के नरम होने तक पका ले. पक जाने के बाद टमाटर, हल्दी पाउडर, सांबर पाउडर, धनिया पाउडर, नमक डाले, मिलाए और 1 मिनट के लिए पका ले.
1 मिनट बाद इमली का पानी, बचा हुआ पानी डाले और उबलने दे. 8 से 10 मिनट उबलने के बाद इसमें दाल डाले और मिला ले. सांबर के गाढ़े होने तक पकाए और फिर हरे धनिये से गार्निश करें।
सुंडकई मेथी सांबर रेसिपी को चावल, बीटरूट थोरन और पापड़ के साथ दिन के खाने के लिए परोसे.
Read English version of the same recipe -> Sundakkai And Methi Leaves Sambar Recipe

Neeru Srikanth
I am an IT professional for the last 15+ years and currently residing Singapore. I have recently taken a break from mid of June 2016 to pursue my passion. Cooking and food styling is my passion & my stress buster. I am also interested towards exploring vegetarian traditional & fusion cooking from all cuisines. Hence I decided to go one step further to explore and document my passion from 2016.