
प्याज कुल्चा रेसिपी, एक पंजाबी रेसिपी है जिसे अक्सर छोले के साथ परोसा जाता है. इसमें प्याज का मसाला भरा जाता है जिसमे स्वाद के लिए पुदीना का भी प्रयोग किया जाता है. यह दिल्ली और पंजाब में स्ट्रीट फ़ूड के लिए भी बहुत प्रसिद्ध है. अक्सर कुलचा को मैदे से बनाया जाता है लेकिन आज यहाँ हमने गेहूं के आटे का प्रयोग किया है।
प्याज कुल्चा रेसिपी को छोले मसाला रेसिपी, बूंदी रायता और पुदीना प्याज कचुम्बर सलाद के साथ सुबह नाश्ते के लिए परोसे।
प्याज कुल्चा रेसिपी, एक पंजाबी रेसिपी है जिसे अक्सर छोले के साथ परोसा जाता है. इसमें प्याज का मसाला भरा जाता है जिसमे स्वाद के लिए पुदीना का भी प्रयोग किया जाता है. यह दिल्ली और पंजाब में स्ट्रीट फ़ूड के लिए भी बहुत प्रसिद्ध है. अक्सर कुलचा को मैदे से बनाया जाता है लेकिन आज यहाँ हमने गेहूं के आटे का प्रयोग किया है।
प्याज कुल्चा रेसिपी को छोले मसाला रेसिपी, बूंदी रायता और पुदीना प्याज कचुम्बर सलाद के साथ सुबह नाश्ते के लिए परोसे।
प्याज कुल्चा रेसिपी के लिए सबसे पहले आटा गुंद ले. एक बाउल में आटा, नमक, यीस्ट, नमक, शक्कर, लहसुन डाले और सबको अच्छी तरह से मिला ले.
अब इसमें धीरे धीरे गरम पानी डाले और अच्छी तरह से नरम गुंद ले. 5 मिनट तक गुंदते रहे. इस आटे को ढके और 2 से 3 घंटे के लिए अलग से रख दे.
2 से 3 घंटे के बाद एक फ़ूड प्रोसेसर में प्याज, पुदीना, हरा धनिया, लहसुन डाले और पीस ले.
आटे को निकाले और उसे फिर से गुंद ले.
अब कुलचा बनाने के लिए, तवा गरम करें। थोड़ा मिश्रण निकाले और गोल बॉल की तरह बना ले। अब इसे 2 इंच डायामीटर में बेल ले. इसके बिच में 1 चम्मच प्याज का मसाला रखें और चारो तरफ से बंद कर ले.
अब अपने हाथ से प्रेस करें और गोल बॉल को फ्लैट कर ले. थोड़ा आटा छिड़के और हलके हाथ से गोल गोल बेल ले.
इस कुलचा को तवे पर डाले। दोनों तरफ से थोड़ा सेक ले और फिर गैस की आंच पर सीधे सेक ले. दोनों तरफ से अच्छी तरह सेक ले और परोसे।
प्याज कुल्चा रेसिपी को छोले मसाला रेसिपी, बूंदी रायता और पुदीना प्याज कचुम्बर सलाद के साथ परोसे।
If you enjoyed this प्याज कुल्चा रेसिपी - Whole Wheat Onion Stuffed Kulcha Recipe recipe, you might also like these similar dishes from our Kulcha Recipes collection.

6160 Ratings

1246 Ratings

3328 Ratings

5170 Ratings

1985 Ratings

1087 Ratings

1685 Ratings

3245 Ratings

18236 Ratings

6270 Ratings
Loading comments...