Archana's Kitchen

ब्रोकली रवा इडली रेसिपी - Broccoli Rava Idli Recipe

July 1, 2019

0

614


ब्रोकली रवा इडली रेसिपी - Broccoli Rava Idli Recipe
Time:Prep: 20 M|Cook: 10 M|Total: 30 M
Makes:4 Servings

ब्रोकली रवा इडली रेसिपी, सरल और सेहतमंद रेसिपी है जिसे आप अपने सुबह के नाश्ते के लिए बना सकते है. अगर आप अपनी रोज की इडली से बोर हो गए है, तो आप अपनी इडली को तह नया ट्विस्ट दे सकते है. इसमें ब्रोकली को कस के इडली के बैटर में मिलाया जाता है. आप इसे अपनी पसंद की दक्षिण भारतीय चटनी के साथ परोस सकते है.

ब्रोकली रवा इडली रेसिपी को नारियल की चटनी और फ़िल्टर कॉफ़ी के साथ सुबह के नाश्ते के लिए परोसे.

अगर आपको यह रेसिपी पसंद है, तो आप यह भी बना सकते है,

  1. सब्ज़ी वाली रवा इडली रेसिपी
  2. इडली रेसिपी   
  3. फॉक्सटेल मिलेट रवा इडली रेसिपी  

Ingredients

    1/2 कप पोलेंटा
    1/2 कप सूजी
    1 कप ब्रोकली, कस ले
    2 बड़े चम्मच काजू
    1 कप दही
    1 इंच अदरक, बारीक काट ले
    1/4 छोटा चम्मच हींग
    1 छोटा चम्मच राइ
    1 छोटा चम्मच सफ़ेद उरद दाल
    2 हरी मिर्च, काट ले
    1/2 छोटा चम्मच इनो फ्रूट साल्ट
    1 छोटा चम्मच तेल
    नमक, स्वाद अनुसार

Instructions for ब्रोकली रवा इडली रेसिपी - Broccoli Rava Idli Recipe

    1

    ब्रोकली रवा इडली रेसिपी बनाने के लिए सबसे पहले एक कढ़ाई में कॉर्न रवा और सूजी रवा डाले और 2 से 3 मिनट के लिए सेक ले. गैस बंद करें, एक बाउल में निकाले और अलग से रख दे. 

    2

    अब एक कढ़ाई में तेल गरम करें। इसमें राइ, हींग, उरद दाल डाले और दाल के सुनहरा भूरा होने तक पका ले. 

    3

    अब इसमें काजू, हरी मिर्च, कढ़ी पत्ता, अदरक डाले और काजू के सुनहरा होने तक पका ले. अब इसमें कसी हुई ब्रोकली, नमक डाले और फिर से मिला ले. 2 मिनट के बाद गगास बंद करें और इस मिश्रण को ठंडा होने दे.

    4

    तब तक रवा मिश्रण में दही, आधा कप पानी डाले, मिलाए और 15 मिनट के लिए अलग से रख ले. ब्रोकली का मिश्रण, फ्रूट साल्ट डाले और मिला ले. अगर मिश्रण गाढ़ा लगे तोह थोड़ा पानी डालकर मिला ले. 

    5

    इडली स्टीमर में पानी डाले और इडली प्लेट्स पर घी या तेल लगा ले. इनमे इडली का मिश्रण डाले और इडली स्टीमर को ढक दे. 

    6

    10 से 12 मिनट के लिए स्टीम करें। इसमें टूथपिक डालकर देखे की इडली बनी के नहीं। अगर टूथपिक साफ़ बाहर आ जाए, तो गैस बंद करें और उन्हें स्टीमर से निकाल दे. ऊपर से घी डाले और परोसे। 

    7

    ब्रोकली रवा इडली रेसिपी को नारियल की चटनी और फ़िल्टर कॉफ़ी के साथ सुबह के नाश्ते के लिए परोसे.

    8


More Recipes from Idli Recipes

Authentic Coorg Style Kadumbuttu/Kadambuttu

7246

Kanchipuram Idlis

3284

Foxtail Millet Idli

27215

Ragi Rava Idli

14281

Homemade Soft Idli

7633

Poha Buttermilk Idli

9536

Mini Rava Idli With Tomato Chutney

2155

मिनी इडली उपमा रेसिपी

979

Ragi Idli

11456

Idli Upma

2312

High Protein Soya Idli

2735

Spongy Quinoa Idli

12774

ब्रोकली रवा इडली रेसिपी

614

Broccoli Rava Idli

1743

Green Moong Dal And Vegetable Idli

8228

Ragi & Oats Rava Idli -Finger Millet and Oats Idli

9167

Moong Dal Idli With Thengai Milagai Podi

5065

Moong Dal Idli

8054

Pudina Idli

2535

Karuveppilai Podi Idli -Spicy Lentil & Curry Leaves Powder Tossed Idli

3548

पुदीना इडली रेसिपी

546

Instant Oats Rava Idli

11295

मिक्स्ड वेजिटेबल इडली उपमा रेसिपी

447

Mixed Vegetable Idli Upma

2025


Comments(0)

Loading comments...