डिमर मलाई करी रेसिपी - Dimer Malai Curry Recipe
खाने में स्वादिष्ट और बनाने में आसान, डिमर मलाई करी को अपने रात के खाने के लिए तवा पराठा और पुदीना प्याज कचुम्बर सलाद के साथ परोसे।

डिमर मलाई करी एक बहुत ही प्रसिद्ध अंडे की करी है जिसे बंगाल में बनाया जाता है. इसमें नारियल के दूध का प्रयोग किया जाता है जो इस करी को और भी स्वादिष्ट बनाता है. इस स्वाद से भरपूर करी को आप अपने घर की पार्टीज के लिए भी बना सकते है.
डिमर मलाई करी को अपने रात के खाने के लिए तवा पराठा और पुदीना प्याज कचुम्बर सलाद के साथ परोसे।
अगर आपको यह रेसिपी पसंद है, तो आप यह भी बना सकते है
15 M
50 M
65 M
4 Servings
Ingredients
- 4 अंडे , उबाल ले
- 3 प्याज , पेस्ट
- 1 बड़ा चमच्च लहसुन , पेस्ट
- 1 बड़ा चमच्च अदरक , पेस्ट
- 2 टमाटर , प्यूरी बना ले
- 1 कप नारियल का दूध
- 4 हरी मिर्च , कस ले
- 1/2 छोटा चमच्च हल्दी पाउडर
- 1 बड़ा चमच्च धनिया पाउडर
- 1-1/2 छोटे चमच्च लाल मिर्च पाउडर
- 1 छोटा चमच्च जीरा पाउडर
- 1 तेज पत्ता
- 1 इंच दाल चीनी
- 4 लॉन्ग
- 4 पूरी काली मिर्च
- 1 बड़ी इलाइची
- 2 इलाईची
- नमक , स्वाद अनुसार
- तेल , प्रयोग अनुसार
- 1 छोटा चमच्च कसूरी मेथी
- 1 बड़ा चमच्च हरा धनिया , बारीक काट ले
How to make डिमर मलाई करी रेसिपी - Dimer Malai Curry Recipe
डिमर मलाई करी रेसिपी बनाने के लिए सबसे पहले अंडो को उबाल ले. छिलका निकाले ले, हल्दी पाउडर लगाए और अलग से रख दे.
एक कढ़ाई में प्रयोग अनुसार तेल गरम करें। इसमें अंडे डाले और सुनहरा होने तक पका ले. सुनहरा हो जाने के बाद निकाले और अलग से रख दे.
एक कढ़ाई में थोड़ा तेल गरम करें। इसमें तेज पत्ता, दालचीनी, लॉन्ग, पूरी काली मिर्च, बड़ी इलाईची, इलाईची डाले और 20 से 30 सेकण्ड्स के लिए पका ले.
अब इसमें प्याज, अदरक, लहसुन का पेस्ट डाले और 3 से 4 मिनट के लिए पका ले. 3 से 4 मिनट के बाद इसमें कसी हुई हरी मिर्च, टमाटर की प्यूरी डाले और 4 से 5 मिनट के लिए पका ले.
4 से 5 मिनट के बाद इसमें लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, जीरा पाउडर डाले और सबको अच्छी तरह से मिला ले. 3 से 4 मिनट के लिए पकने दे.
1/2 कप पानी, नमक डाले और मिला ले. 5 मिनट के लिए पकने दे. 5 मिनट के बाद इसमें नारियल का दूध डाले, मिलाए और गैस बंद कर ले.
अब इसमें अंडे, कसूरी मेथी, हरा धनिया डाले और मिला ले. डिमर मलाई करी को अपने रात के खाने के लिए तवा पराठा और पुदीना प्याज कचुम्बर सलाद के साथ परोसे।
Read English version of the same recipe -> Dimer Malai Curry Recipe (Bengali Style Egg Curry In Coconut Milk)

Shaheen Ali
Born and raised in a gastronomic family where cooking is most relied on approximation and eyeballing the ingredients or ratios and proportions for measurements. A physiotherapist by profession who came into blogging almost a year back with a motive to pen down my experience of learning and refining in the journey with food from home and the world beyond, from street food to the fine dining. I live with a motto in life that is 'Life is beautiful if you have good food around'