सूखे छोले रेसिपी - Dry Chole Recipe

स्वाद से भरपूर और बनाने में आसान, सूखे छोले को आप अपने रोज के खाने के लिए बना सकते है. आप इसे अपने लंच बॉक्स में भी पैक कर सकते है.

Waagmi Soni
सूखे छोले रेसिपी - Dry Chole Recipe
1030 ratings.

सूखे छोले एक सरल रेसिपी है जिसमे प्याज और लहसुन का प्रयोग नहीं किया जाता। इसमें अदरक के पेस्ट और सूखे मसलो का प्रयोग किया जाता है. यह एक सेहतमंद रेसिपी है जिसे आप अपने रोज के खाने के खाने के लिए बना सकते है. इसमें प्रोटीन की मात्रा भी अधिक होती है.  

सूखे छोले रेसिपी को अजवाइन पूरी और बूंदी रायते के साथ दिन के खाने के लिए परोसे। आप इसके साथ आटे का हलवा भी परोस सकते है. 

अगर आपको यह रेसिपी पसंद है, तो आप यह भी बना सकते है,

  1. छोले शिमलामिर्च मसाला रेसिपी
  2. छोले मसाला रेसिपी 
  3. अमृतसरी छोले रेसिपी  

Cuisine: Punjabi
Course: Lunch
Diet: High Protein Vegetarian
Prep in

10 M

Cooks in

30 M

Total in

40 M

Makes:

2 Servings

Ingredients

  • 1 कप काबुली चना या छोला , रात भर भिगो कर उबाल ले
  • तेल , प्रयोग अनुसार
  • 1 छोटा चम्मच जीरा
  • 1/4 छोटा चम्मच अदरक , पेस्ट बना ले
  • 2 छोटा चम्मच चना मसाला पाउडर
  • 2 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • 1/4 छोटा चम्मच जीरा पाउडर
  • 2 छोटा चम्मच अमचूर पाउडर
  • 1/4 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
  • 1 बड़ा चमच्च धनिया पाउडर
  • नमक , स्वाद अनुसार

How to make सूखे छोले रेसिपी - Dry Chole Recipe

  1. सूखे छोले रेसिपी बनाने के लिए सबसे पहले छोले को प्रेशर कुकर में प्रयोग अनुसार पानी और नमक के साथ डाले। कुकर बंद करें और 3 से 4 सिटी आने तक पका ले.

  2. प्रेशर अपने आप निकलने दे. कुकर खोले, पानी को निकाल दे और छोले को अलग स रख ले. 

  3. अब एक कढ़ाई में तेल गरम करें। इसमें जीरा डाले और तड़कने दे. अब इसमें अदरक का पेस्ट डाले और 15 से 20 सेकण्ड्स के लिए पका ले. 

  4. इसके बाद इसमें छोले मसाला, लाल मिर्च पाउडर, अमचूर, हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर, जीरा पाउडर, नमक डाले और मिला ले. 1 मिनट के लिए पका ले. 

  5. 1 मिनट के बाद इसमें छोले डाले, मिलाए और अगले 1 मिनट के लिए और पका ले. गैस बंद करें और हरे धनिये और अदरक से गार्निश करें। 

  6. सूखे छोले रेसिपी को अजवाइन पूरी और बूंदी रायते के साथ दिन के खाने के लिए परोसे। आप इसके साथ आटे का हलवा भी परोस सकते है.

Read English version of the same recipe -> Sukhe Chole Recipe - Dry Masala Chickpeas