लोबिया सांबर रेसिपी - Black Eyed Beans Sambar`Recipe

April 17, 2018

0

600


लोबिया सांबर रेसिपी - Black Eyed Beans Sambar`Recipe
Time:Prep: 10 M|Cook: 40 M|Total: 50 M
Makes:4 Servings

लोबिया सांबर जिसे थट्टा पयारू सांबर भी कहा जाता है दक्षिण भारतीय करी है जिसमे लोबिया को दाल के साथ पकाया जाता है. लोबिया सेहत के लिए भी बहुत अच्छा होता है क्यूंकि इसमें प्रोटीन की मात्रा बहुत अधिक होती है. 

लोबिया सांबर को चावल और चाउ चाउ थोरन के साथ दिन के दिन के खाने के लिए परोसे। 

अगर आपको यह रेसिपी पसंद आई हो तो, आप यह भी बना सकते है 

  1. वीट ग्रास रसम रेसिपी 
  2. पालक पप्पू रेसिपी 
  3. खंदेशी दाल रेसिपी 

Ingredients

तड़के के लिए

    1 कप लोबिया
    1/4 कप अरहर दाल
    1 प्याज, बारीक काट ले
    1 टमाटर, बारीक काट ले
    2 छोटे चमच्च सांबर पाउडर
    1/4 छोटा चमच्च हल्दी पाउडर, + 1/4 छोटा चमच्च
    1 छोटा चमच्च नमक
    2 कली लहसुन
    1/4 कप हरा धनिया, बारीक काट ले
    2 बड़े चमच्च तेल
    1/8 छोटा चमच्च हींग
    1/2 छोटा चमच्च मेथी के दाने
    1 छोटा चमच्च राइ
    1 छोटा चमच्च सफ़ेद उरद दाल

Instructions for लोबिया सांबर रेसिपी - Black Eyed Beans Sambar`Recipe

    1

    लोबिया सांबर रेसिपी बनाने के लिए सबसे पहले तुअर दाल को पानी से अच्छी तरह दो बार धो ले. पानी निकाले और अलग से रख ले. 

    2

    एक प्रेशर कुकर में दाल, 1/4 छोटा चमच्च हल्दी पाउडर डाले, मिलाए और कुकर को ढक ले. 3 सिटी आने तक पकाए और फिर प्रेशर अपने आप निकलने दे.

    3

    अब एक बड़े सॉसपैन में 3 कप पानी डाले और उबलने के लिए रख ले. इसमें लोबिया और 1/4 छोटा चमच्च हल्दी पाउडर डाले।

    4

    लोबिया के पकने तक पकाए। पकने के बाद, पानी निकाल ले और अलग से रख दे.

    5

    अब एक कढ़ाई में तेल गरम करें। इसमें हींग, सुखी लाल मिर्च, मेथी के दाने, राइ और उरद दाल डाले। राइ के तड़कने और उरद दाल के सुनहरे हो जाने तक पकाए। 

    6

    अब इसमें प्याज, टमाटर डाले और प्याज के नरम होने तक पका ले. प्याज के नरम होने के बाद इसमें सांबर पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और नमक डाले। अच्छी तरह से मिला ले और 2 मिनट के लिए पकने दे.

    7

    पकने के बाद, इसमें पकी हुई दाल और 2 कप पानी डाले। उबलने के लिए रखे.

    8

    उबाला आने के बाद इसमें लोबिया डाले और अच्छी।। 3 से 4 मिनट तक पकने दे. अंत में कसा हुआ लहसुन डाले और 3 से 4 मिनट तक और पका ले.

    9

    पकने के बाद, गैस बंद करें और हरे धनिये से गार्निश करें। 

    10

    लोबिया सांबर को चावल और चाउ चाउ थोरन के साथ दिन के दिन के खाने के लिए परोसे।



More Recipes from Sambar Recipes

Coimbatore Style Drumstick Sambar

7357

Mini Onion Vada With Vengaya Sambar

3740

Kharbyaali Masale Khara

4560

Arachuvitta Sambar

24159

South Indian Vendakkai Poriyal

7366

Homemade Sambar Powder -South Indian Curry Powder

29935

Kerala Style Varutharacha Sambar

27793

Sprouted Kollu Sambar

2205

Thatta Payaru Sambar

2703

Udupi Style Sambar

3730

Bangalore Restaurant Style Sambar

15623

Thakkali Vengaya Sambar

7263

Udupi Style Huli Podi

9121

Huli Soppu Saaru

15633

Vendakkai Vengayam Sambar

1603

Chow Chow Sambar

4141

Murungai Keerai Sambar

10205

Beetroot Sambar

11869

Bisi Bele Bath

7607

Kobbari Charu

2319

Sadya Parippu

3019

South Indian One Pot Sambar Rice

22509

North Karnataka Style Nuggekai Kharbyaali -Spiced Drumstick Sambar

3144

Murungakkai Vendhaya Keerai Sambar -Drumstick & Fenugreek Greens Sambar

4450


Comments(0)

Loading comments...