Archana's Kitchen

अचारी आलू परवल की सब्ज़ी रेसिपी - Achari Aloo Parwal Sabzi (Recipe In Hindi)

December 19, 2017

0

471


अचारी आलू परवल की सब्ज़ी रेसिपी - Achari Aloo Parwal Sabzi (Recipe In Hindi)
Time:Prep: 10 M|Cook: 40 M|Total: 50 M
Makes:4 Servings

अचारी आलू परवल की सब्ज़ी एक सेमि ड्राई रेसिपी है जिसमे परवल और आलू को अचारी मसाले के साथ पकाया जाता है. इस सब्ज़ी को सरसों के तेल में पकाया जाता है जिसे इसका फ्लेवर और भी बढ़ जाता है. आप इस सब्ज़ी को कढाई या फिर प्रेशर कुकर में भी बना सकते है.

अचारी आलू परवल को पंचमेल दाल और फुल्के के साथ दिन के खाने के लिए परोसे।

अगर आपको यह रेसिपी पसंद आई हो तो, आप यह भी बना सकते है

  1. भरवा करेला मसाला 
  2. कढ़ाई टोफू 
  3. मटर मशरुम 

Ingredients

सेक कर पाउडर बना ले

    3 आलू, पतला और सीधा काट ले
    1 प्याज, बारीक काट ले
    1 टमाटर, सीधा और पतला काट ले
    2 बड़े चमच्च सरसों का तेल
    1/2 छोटा चमच्च हल्दी पाउडर
    1/2 छोटा चमच्च अमचूर पाउडर
    नमक, स्वाद अनुसार
    1 छोटा चमच्च धनिये के बीज
    1/2 छोटा चमच्च जीरा
    1/2 छोटा चमच्च राइ
    1/4 छोटा चमच्च मेथी

Instructions for अचारी आलू परवल की सब्ज़ी रेसिपी - Achari Aloo Parwal Sabzi (Recipe In Hindi)

    1

    अचारी आलू परवल की सब्ज़ी को एक कढ़ाई में रखे और इसमें सारे मसाले डाल दे. सेक ले और इसका पाउडर बना ले. अलग से रख दे. 

    2

    अब एक प्रेशर कुकर में सरसों का तेल गरम करें। अब इसमें कलोंजी डाले और 30 सेकण्ड्स तक पका ले. 

    3

    अब इसमें प्याज डाले और सुनहरा होने तक पका ले. अब इसमें आलू, परवल, टमाटर डाले और 4 से 5 मिनट के लिए पका ले.

    4

    अब इसमें हल्दी, पिसा हुआ मसाला, अमचूर डाले और सबको मिला ले. थोड़ा पानी डाले, कुकर को ढके और 2 सिटी आने तक पका ले. 

    5

    अब गैस बंद करें और कुकर का प्रेशर निकलने दे. प्रेशर निकलने के बाद, कक्केर खोले और हरे धनिये से गार्निश करें। 

    6

    अचारी आलू परवल को पंचमेल दाल और फुल्के के साथ दिन के खाने के लिए परोसे।

    7


More Recipes from Sabzi Recipes

Kashmiri Style Paneer Masala

3084

Bengali Aloo Potol er Dalna

9941

Aloo Gobi Sabzi

27297

Fusion Style Paneer Malai Makhani

1772

Veg Chilli Milli

3817

Chana Dal And Methi Ki Sabzi

3559

Aloo Bhey Ki Sabzi

10904

Healthy Methi Matar Malai

17346

Dahi Suran Ki Sabzi

2696

Masala Palak Bhurji

3289

Kashmiri Monj Haakh

4847

Gawar Phali Masala Sabzi

8573

Aloo Parwal Sabzi

23084

Beetroot, Aloo & Amaranth Leaves Sabzi

4249

Goan Style Brinjal Bharta

3431

Bhindi Masala Gravy

24379

Lahori Aloo

2856

Soya Chunks Sabzi

3509

Spiced Watermelon Curry With Carrots & Peppers

1154

अरबी अजवाइन की सब्ज़ी

718

South Indian Seppakizhangu Roast

3134

Besan Arbi Roast

1962

Goan Style French Beans Foogath

4808

Spicy Matar Masala

837


Comments(0)

Loading comments...