गाजर संतरा अखरोट रायता रेसिपी - Carrot Orange Walnut Raita (Recipe In Hindi)

Archana's Kitchen
गाजर संतरा अखरोट रायता रेसिपी - Carrot Orange Walnut Raita (Recipe In Hindi)
435 ratings.

भारत मे अलग अलग प्रकार के रायते बनाए जाते है. इन रायते को भोजन के साथ साइड डिश के जैसे परोसा जाता है. आप अपने पसंद के फल और सब्ज़िओ का प्रयोग करके रायता बना सकते है. गाजर संतरा अखरोट रायता एक ऐसा ही स्वादिष्ट रायता है जिसमे संतरा, गाजर और अखरोट का प्रयोग किया जाता है और कुछ मसालो से इसे फ्लेवर किया जाता है. 

गाजर संतरा अखरोट रायता को लहसुनि दाल, सेव टमाटर की सब्ज़ी और फुल्के के साथ परोसे। 

अगर आपको यह रेसिपी पसंद है, तोह आप यह भी बना सकते है 

  1. पालक रायता 
  2. तड़का रायता 
  3. लौकी रायता 

The contest is in association with Preethi Kitchen Appliances.

Click To Shop Preethi Appliances

Cuisine: Indian
Course: Side Dish
Diet: Vegetarian
Equipments Used: Glass Mixing Bowl
Prep in

15 M

Cooks in

10 M

Total in

25 M

Makes:

3 Servings

Ingredients

  • 200 ग्राम दही
  • 1 गाजर , छीलकर कस ले
  • 1 संतरा , छीलकर काट ले
  • 5 अखरोट , काट ले
  • 5 काजू , काट ले
  • नमक , या शक्कर
  • 1/4 जीरा पाउडर , वैकल्पिक
  • रायता मसाला , चुटकी भर

How to make गाजर संतरा अखरोट रायता रेसिपी - Carrot Orange Walnut Raita (Recipe In Hindi)

  1. गाजर संतरा अखरोट रायता बनाने के लिए सबसे पहले दही को एक बाउल में डाले और फेट ले.

  2. इसमें गाजर डाले और मिला ले. इसके बाद इसमें संतरा, काजू और अख़रोट डाले। 

  3. अब इसमें नमक, रायता मसाला और जीरा पाउडर डाले।  अगर आप मीठा रायता चाहते है तो शक्कर डाले। 

  4. मिला ले और परोसे। गाजर संतरा अखरोट रायता को लहसुनि दालसेव टमाटर की सब्ज़ी और फुल्के के साथ परोसे।

Read English version of the same recipe -> Carrot Orange Walnut Raita (Fruity Nutty Yogurt) Recipe