पालक चना दाल रेसिपी - Palak Chana Dal Recipe

पालक दाल एक स्वादिष्ट रेसिपी है जो की पालक के पोषण से भरपूर है. आप इस दाल को भरवा करेला मसाला रेसिपी, बूंदी रायता और फुल्के के साथ दिन के खाने के लिए परोसे।

Pooja Thakur
पालक चना दाल रेसिपी - Palak Chana Dal Recipe
2304 ratings.

पालक चना दाल रेसिपी एक सरल रेसिपी है जो की पालक के पोषण से भरपूर है. दाल एक सेहतमंद रेसिपी है और इसमें पालक डालने से इसका स्वाद और भी बढ़ जाता है. पालक आयरन से भरपूर है इसलिए आप इसे अपने रोज के खाने में शामिल करें। 

पालक चना दाल रेसिपी को भरवा करेला मसाला रेसिपी, बूंदी रायता और फुल्के के साथ दिन के खाने के लिए परोसे। 

अगर आपको यह रेसिपी है, तो आप यह भी बना सकते है 

  1. पंचमेल दाल रेसिपी 
  2. खंदेशी दाल रेसिपी 
  3. गुजराती दाल रेसिपी 

 

Serve Palak Dal along with Bharli Bhendi, Boondi Raita and Phulka for an everyday meal. You can also pack this dal for your Lunch Box.

If you like this Palak Chana Dal Recipe, you can also try other Dal recipes for your everyday meals:

  1. Rajasthani Dal Recipe
  2. Dhaba Style Dal Fry Recipe
  3. Navrang Dal Recipe

Course: Lunch
Diet: High Protein Vegetarian
Prep in

20 M

Cooks in

30 M

Total in

50 M

Makes:

4-5 Servings

Ingredients

  • 1 कप चना दाल , 20 मिनट के लिए पानी में भिगो दे
  • 200 ग्राम पालक , धो कर काट ले
  • 3 कप पानी
  • 1 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
  • नमक , स्वाद अनुसार
  • तड़के के लिए:
  • 2 बड़े चम्मच घी
  • 1/4 छोटा चम्मच हींग
  • 1 छोटा चम्मच जीरा
  • 2 सुखी लाल मिर्च
  • 1 बड़ा चम्मच अदरक लहसुन का पेस्ट
  • 1 प्याज , काट ले
  • 2 हरी मिर्च , काट ले
  • 1 टमाटर , काट ले
  • 1/2 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
  • 1/2 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • 1/2 छोटा चम्मच जीरा पाउडर
  • नमक , स्वाद अनुसार

How to make पालक चना दाल रेसिपी - Palak Chana Dal Recipe

  1. पालक चना दाल रेसिपी बनाने के लिए सबसे पहले चना दाल को भिगो ले. अब इस दाल को प्रेशर कुकर में 3 कप पानी, नमक, हल्दी पाउडर के साथ डाले और 5 से 6 सिटी आने तक पका ले। 

  2. सिटी आने के बाद गैस बंद करें और प्रेशर अपने आप निकलने दे. 

  3. कुकर खोले इसमें पालक के साथ पानी, नमक डाले, कुकर बंद करें और 1 सिटी आने तक पका ले. गैस बंद करें और प्रेशर निकाल ले.

  4. अब एक कढ़ाई में घी गरम करें. इसमें जीरा डाले और तड़कने दे. अब इसमें हींग डाले और मिला ले. 

  5. हींग के बाद इसमें सुखी लाल मिर्च डाले और 10 सेकण्ड्स के लिए पका ले. अब लहसुन अदरक का पेस्ट डाले और 1 मिनट के लिए पका ले. 

  6. 1 मिनट बाद इसमें प्याज, हरी मिर्च डाले और प्याज के भूरे होने तक पका ले. प्याज के भूरे होने के बाद इसमें टमाटर डाले और उनके नरम होने तक पका ले. 

  7. प्याज के नरम होने के बाद इसमें हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, जीरा पाउडर, नमक डाले और 3 से 4 मिनट के लिए पका ले.

  8. अब इसमें चना दाल और पालक का मिश्रन डाले और मिला ले. 4 से 5 मिनट के लिए धीमी आंच पर पका ले. गैस बंद करें और परोसे. 

  9. पालक चना दाल रेसिपी को भरवा करेला मसाला रेसिपी, बूंदी रायता और फुल्के के साथ दिन के खाने के लिए परोसे।

Read English version of the same recipe -> Palak Chana Dal Recipe - Healthy Spinach Gram Dal Recipe